सोशल मीडिया ट्वीट पर की गई शिकायत पर नैनीताल पुलिस तुरंत एक्टिव हुई और मानक से अधिक सवारी ले जा रहे स्कूटी चालक का चालान काट दिया। पुलिस के अनुसार अब तक यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 198 चालकों के विरुद्ध जनपद पुलिस ने की कार्यवाही, 15 DL निरस्तीकरण आगे भी जारी रहेगा अभियान ।
किसी सोशल मीडिया यूज़र ने शिकायत की कि एक स्कूटी चालक मानक से अधिक सवारी बैठा कर यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहा है जिसका उसने वीडियो भी पुलिस प्रशासन को भेजा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सोशल मीडिया के माध्यम से की गई शिकायत का तुरंत संज्ञान लेकर नियमों का उल्लंघन करने वाले चालक के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने सम्बंधित को निर्देशित किया मामले में प्रभारी निरीक्षक भवाली द्वारा वाहन चालक का पता लगाकर चालक पंकज निवासी- पदमपुरी के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत सुसंगत धाराओं में कार्यवाही करते हुए जुर्माना लगाया ।
पुलिस द्वारा जनपद में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 198 वाहन चालकों के मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही, 05 वाहन सीज गए तथा 18 वाहन चालकों के DL निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई
है।