लैंसडौन वन प्रभाग के कोटद्वार रेंज की गुलरझारा बीट के अंतर्गत लगी आग के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए वन विभाग ने भारतीय वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत एक दोषी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।
डिप्टी रेंजर अखिलेश रावत ने बताया कि गुलरझारा बीट में आग लगाने वाले दो लोग थे जिनमें से एक को पूर्व में पकड़ लिया गया था जबकि दूसरा फरार चल रहा था। बताया कि बीट में जब आग लगी तो यह दोनो लोग जंगल में बकरी चुगा रहे थे।
विभागीय टीम द्वारा जब इन लोगों को रुकने के लिए कहा गया तो यह वहां से भाग गए लेकिन इनको पहचान लिया गया। जांच अधिकारी डिप्टी रेंजर अखिलेश रावत, वन दरोगा अमित कुमार, वन दरोगा गंभीर सिंह तोमर व वन आरक्षी सुरेंद्र सिंह द्वारा अभियुक्त राकेश पुत्र केसर, निवासी उदयरामपुर को पकड़ लिया गया।
इससे पूर्व दूसरे अभियुक्त रोशन पुत्र आनंद, निवासी उदयरामपुर को पकड़ लिया गया था। अब तक वन विभाग द्वारा कुल दो अभियुक्तों को आग लगने के मामले में न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।