आज दिन में लगभग 13:30 बजे एक कार UP12 BS 2117 हरिद्वार से नजीबाबाद की तरफ तेजी से जा रही थी जिसमें थाना श्यामपुर क्षेत्रांतर्गत कांगड़ी में स्थित प्रेम भोजनालय के पास अचानक आग लग गई। चालक अमन कुमार मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश हाल रोशनाबाद हरिद्वार द्वारा तुरंत बाहर निकलकर अपने आप को बचाया एवं जैसे तैसे पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलने के चंद क्षणों के अंदर पहुंची पुलिस ने तत्काल आग को फायर एक्सटिंगुइशर से बुझाया गया।
अमन कुमार द्वारा बताया गया कि एक स्कॉर्पियो गाड़ी ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी थी जिसका तेजी से पीछा करते हुए वे यहां तक पहुंचे लेकिन भीषण गर्मी और गाड़ी की स्पीड तेज होने के कारण आग लगना प्रतीत होता है।
पुलिस द्वारा प्रकरण की जांच की जा रही है एवं कार को साइड में करके यातायात को सुचारु किया गया है।
दिन प्रतिदिन तेज हो रही गर्मी के बीच अपनी गाड़ी की स्पीड हल्की रखें