बांद्रा एक्सप्रेस में एक लेडीज पर्स मेहरून कलर का ट्रेन में चढ़ते वक्त पटरी में जा गिरा जिसे ड्यूटीरत हेड कांस्टेबल कैलाश रावत द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से अपने पास रख लिया गया।
कुछ समय पश्चात कंट्रोल रूम इज्जतनगर द्वारा उक्त घटना के संबंध में पूछा गया। जिस पर ड्यूटीरत हेड कांस्टेबल द्वारा बताया गया की हां एक पर्स मिला है, जिसमें ₹3000 हजार रूपए व एक एंड्राइड मोबाइल तथा एक पीली धातु की लेडीज माला मिली है।
कंट्रोल रूम से यात्री का मोबाइल नंबर लेकर संपर्क किया गया तो यात्री ने बताया कि मेरा नाम/पता निवासी- अच्छाम थाना- साफेबगर जिला-अच्छाम है।उसमें जो पीली धातु की माला है वह सोने की है जिसकी कीमत- 150,000 रुपए है जिसे कल मेरे परिजन ज़िला-कैलाली, नेपाल से आकर ले जाएंगे।
उक्त संबंध में आज दिनांक 27/04/24 को यात्री का भतीजा रेलवे स्टेशन किच्छा पर पहुंचा। जिसको उक्त लेडीज पर्स व उसमे रखे सामान को पहचाना और कहा कि यह सामान मेरी चाची का है। जिस पर उक्त 1,50,000 रुपए कीमत की सोने की माला व ₹3000 होना बताया। चौकी लालकुआं से सकुशल उक्त व्यक्ति को सामान सुपुर्द किया गया।