पंतनगर (जितेंद्र) । विश्व पर्यावरण दिवस 2024 के अवसर पर पन्तनगर में राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् (यूकॉस्ट) और पर्यावरण विज्ञान विभाग जी0बी0 पन्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत के साथ मुख्य अतिथि कार्यवाहक कुलपति, पन्तनगर विश्वविद्यालय के डा0 अल्का गोयल, अधिष्ठाता सी0बी0एस0एच0, डा0 सदीप अरोरा, पर्यारण विभान विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 आर0के0 श्रीवास्तव, प्रोफेसर एमेरिटस डा0 वीर सिंह, डा0 श्वेता सारस्वत आदि ने बच्चों के साथ कालेज परिसर में वृक्षारोपाण किया।
पन्तनगर विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति डा0 अल्का गोयल ने पर्यावरण के महत्व को समझाते हुए बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ लगाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि हमें पानी बचाना चाहिए और अपने आस-पास को साफ रखना चाहिए। गेस्ट स्पीकर डा0 वीर सिंह ने वृक्ष लगाने व पर्यावरण का ध्यान रखने पर जोर दिया साथ ही उन्होने जीवन को खुश रखने के तरीके बताए और गार्डनिंग करने की सलाह दी।
अधिष्ठाता डा0 संदीप अरोरा ने पर्यावरण पर अपने विचार रखते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए जरूरी कदम उठानें को कहा। विभागाध्यक्ष पर्यावरण विज्ञान विभाग के डा0 आर के श्रीवास्तव ने छात्र-छात्राओं को लगाए गये पेड़ों की जिम्मेदारी दी और बच्चों ने अपने-अपने पेड़ की रक्षा करने का संकल्प लिया।
बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं द्वारा भूमि अवक्रमण, मरूस्थलीकरण व अन्य पर्यावरणीय मुद्दों पर अपने विचार रखे। दिनांक 05.6.2024 को आयोजित हुए वाद-विवाद प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, व क्विज प्रतियोगिता में अव्वल आए छात्रों को पुरस्कार वितरण किया गया।
कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले स्कूली, स्नातक व स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में आस पास के विद्यालयों से 5वी से 12वी कक्षा के छात्र-छात्राओं व विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को मिलाकर लगभग 150 छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लिया। इस कार्यक्रम का संचालन आस्था जोशी, रोशनी, निकिता, भब्या तिवारी, कोमल रावत, तन्मय आदि के सहयोग से किया गया।