(पंतनगर विश्वविद्यालय) देश के प्रथम कृषि विश्वविद्यालय ने धूमधाम से मनाया अपना 65वां स्थापना दिवस

अमेरिका के लैण्ड ग्रांट पैटर्न पर 1960 में स्थापित देश के प्रथम कृषि विष्वविद्यालय एवं हरित क्रांति की जननी गो.ब. पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विष्वविद्यालय, पंतनगर द्वारा 65वां स्थापना दिवस मनाया गया।

इस अवसर पर एक सप्ताह तक विभिन्न शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का धूमधाम से आयोजन किया गया। स्थापना दिवस का समापन समारोह गांधी हाल में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विष्वविद्यालय के कुलपति, डा. मनमोहन सिंह चौहान के साथ विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय समन्वयक, इंटरनेशनल सेंटर फार एग्रीकल्चरल रिसर्च इन ड्राई एरिया (इकार्डा)-दक्षिण एशिया एवं चाइना, डा. एस.के. अग्रवाल, कुलसचिव, डा. दीपा विनय, अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डा. ए.एस. जीना सिंह एवं निदेशक संचार एवं सचिव एल्युमिनाई एसोसिएशन (4ए) तथा स्थापना दिवस सप्ताह के नोडल अधिकारी डा. जे.पी. जायसवाल मंचासीन थे।


अपने संबोधन में कुलपति डा. मनमोहन सिंह चौहान ने कहा कि वैज्ञानिकों एवं विद्यार्थियों की सोच एवं परिश्रम से ही यह विष्वविद्यालय आज भी ख्याति लिये हुए है। विष्वविद्यालय के वैज्ञानिक एक ओर जहां विष्वविद्यालय में नये-नये शोधों के माध्यम से नवीन तकनीकों एवं प्रजातियों के लिए तत्पर है वहीं यहां से षिक्षा प्राप्त विद्यार्थी भी विष्वविद्यालय के उत्थान हेतु बीड़ा उठाया है। उन्होंने वैज्ञानिकों एवं शोधार्थियों से आह्वान किया कि वर्तमान के परिदृष्य को देखते हुए एआई, मषीन लर्निग आदि तकनीकों के माध्यम से विष्वविद्यालय में नवाचार को बढ़ाया जाये।

साथ ही किसानों के लिए नवीन तकनीकों, यंत्रों आदि का विकास किया जाना आवष्यक बताया। उन्होंने विष्वविद्यालय के वैज्ञानिकों को सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नवीन शोध करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कृषि विज्ञान केन्द्रों के वैज्ञानिकों को सुझाव दिया कि प्रशिक्षण एवं नवीन तकनीकों के प्रदर्शन करे जिससे कि अधिक से अधिक किसान लाभान्वित हो सकें।

उन्होंने थ्री-पी (प्रोडक्शन/टेक्नोलॉजी, पेटेंट, पब्लिकेशन) की संकल्पना का जिक्र करते हुए डा. जे.पी. मिश्रा, सी.ई.ओ., आई.पी.एम.सी. को 109 पेटेंट फाइल करने तथा उनमें से 36 पेटेंट ग्रांट होने के लिए प्रशस्ति-पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनके निस्वार्थ सेवा के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने सभी का बिना किसी भेदभाव के मिलकर कार्य करने के लिए आह्वान किया।


विशिष्ट अतिथि डा. एस.के. अग्रवाल ने सभी के साथ अपने अनुभवों को साक्षा करते हुए कृषि क्षेत्र में हो रही समस्याओं एवं उसके निराकरण के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में पूर्व छात्र एवं एल्युमिनाई इं. एम.के. अग्रवाल एवं डा. जे.पी. मिश्रा द्वारा विष्वविद्यालय की स्थापना से अब तक के अपने अनुभवों को सभी के साथ साझा किया। कुलसचिव, डा. दीपा विनय ने कहा कि विष्वविद्यालय के विद्यार्थी देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी उच्च पदों पर आसीन है और वे विद्यार्थी पंतनगर विष्वविद्यालय का नाम रौशन कर रहे है। डा. जे.पी. जायसवाल ने 65वें स्थापना सप्ताह पर हुए कार्यक्रमों की विस्तारपूर्वक रूपरेखा प्रस्तुत की।


इस अवसर पर सचिव, एल्युमिनाई एसोसिएशन (4ए) एवं अधिष्ठाता छात्र कल्याण के द्वारा विभिन्न पुरस्कारों एवं स्कॉलरशिप के लिए चयनित विद्यार्थियों की घोषणा की गयी। 4ए के द्वारा  प्रोफेसर गजेन्द्र सिंह ऑल राउंड स्टूडेंट बेस्ट अवार्ड, विजय के. सिंह गो फॉर गोल्ड अवार्ड, आशा किरन स्कालरशिप, 1972 एग्रीकल्चर बैच स्कॉलरशिप, डा. गोपाल सिंह रावत एग्रीकल्चर स्कालरशिप, डा. दीप सी. कौशल मेमोरियल अवार्ड कुलपति द्वारा चयनित विद्यार्थियों को दिये गये तथा अधिष्ठाता छात्र कल्याण विभाग द्वारा विद्यार्थियों को विभिन्न पुरस्कार एवं छात्रवृत्ति यथा अमित गौतम मैमोरियल अवार्ड, डा. वी.एन. माथुर अवार्ड, डा. संतोष कुमार शर्मा अवार्ड, विमला रानी मेमोरियल अवार्ड, वरुण पवार मेमोरियल अवार्ड, प्रियंक पाठक स्कालरशिप, कृषि अभियांत्रिकी में मेरिट स्कालरषिप आदि से सम्मानित किया गया। साथ ही दूसरी इंटर काॅलेजिएट यूनिवर्सिटी वाद-विवाद प्रतियोगिता हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा में विजेता विष्वविद्यालय के विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया तथा तीसरी इंटर काॅलेजिएट यूनिवर्सिटी वाद-विवाद प्रतियोगिता हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा में चैंपियनशिप ट्रॉफी प्रदान की गयी।


इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डा. ए.एस. जीना ने सभी उपस्थित जनों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में विष्वविद्यालय के वैज्ञानिक, महाविद्यालयों के अधिष्ठाता, निदेशक, संकाय सदस्य, एल्युमिनाई, विद्यार्थी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

खबर को शेयर करें ...
  • Related Posts

    यूसीसी पोर्टल ucc.uk.gov.in का  शुभारंभ, हलाला, तीन तलाक, इद्दत जैसी कुप्रथाओं पर रोक लगेगी

    मुख्य सेवक सदन में आयोजित समारोह में आज मुख्यमंत्री श्री…

    खबर को शेयर करें ...

    सीएम धामी ने यूसीसी नियमावली और पोर्टल को किया लॉन्च। ध्यान से पढ़िए सभी बिंदु

    यूसीसी नियमावली अनुसूचित जनजातियों को छोड़कर, सम्पूर्ण उत्तराखंड राज्य, साथ…

    खबर को शेयर करें ...

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    क्या ये आपने पढ़ा?

    यूसीसी पोर्टल ucc.uk.gov.in का  शुभारंभ, हलाला, तीन तलाक, इद्दत जैसी कुप्रथाओं पर रोक लगेगी

    यूसीसी पोर्टल ucc.uk.gov.in का  शुभारंभ, हलाला, तीन तलाक, इद्दत जैसी कुप्रथाओं पर रोक लगेगी

    सीएम धामी ने यूसीसी नियमावली और पोर्टल को किया लॉन्च। ध्यान से पढ़िए सभी बिंदु

    सीएम धामी ने यूसीसी नियमावली और पोर्टल को किया लॉन्च। ध्यान से पढ़िए सभी बिंदु

    पंतनगर विश्वविद्यालय में देश का 76वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

    पंतनगर विश्वविद्यालय में देश का 76वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

    (दु:खद ) यहाँ लगी भीषण आग, कई मकान जलकर हुए खाक, एक महिला की मौत।

    (दु:खद ) यहाँ लगी भीषण आग, कई मकान जलकर हुए खाक, एक महिला की मौत।

    27 जनवरी 2025 से लागू होगी समान नागरिक संहिता (यूसीसी) – सीएम धामी

    27 जनवरी 2025 से लागू होगी समान नागरिक संहिता (यूसीसी) – सीएम धामी

    नगला नगर पालिका परिषद के प्रथम अध्यक्ष बने सचिन शुक्ला। 1856 मतों से मिली जीत।

    नगला नगर पालिका परिषद के प्रथम अध्यक्ष बने सचिन शुक्ला। 1856 मतों से मिली जीत।