पन्तनगर (एस0के0 श्रीवास्तव)। नगला में एक मात्र पेट्रोल पम्प हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के डीलर नगला में सिंह आटो सेन्टर पर मिलावट की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम आनन्दपुर निवासी उपेन्द्र सिंह द्वारा 10 जुलाई को पांच लीटर पेट्रोल मोटर साइकिल में भरवाया गया था। मोटर साइकिल कुछ दूर चलने के बाद बंद हो गयी । मैकेनिक से जांच कराने के उपरान्त पता चला की पेट्रोल के स्थान पर पम्प से पानी भर दिया गया था जिसके कारण मोटर साइकिल खराब हो गयी।
शिकायतकर्ता द्वारा पेट्रोल पम्प हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के अधिकृत डीलर नगला के सिंह आटो सेन्टर पर मिलावट की शिकायत करते हुऐ मुख्यमंत्री से जांच कराकर पम्प को सीज करने की मांग की गयी।
इससे पूर्व भी इस पम्प पर घटतौली एवं मिलावट की उपभोक्ताओ द्वारा कई बार शिकायत की गयी है। लेकिन जांच के नाम पर लीपा-पोती की जाती है जिसका खमियाजा उपभोक्ताओ को भुगतना पडता है।