अखिल भारतीय उत्तर क्षेत्रीय अन्र्त विष्वविद्यालय क्रिकेट (पुरूश) प्रतियोगिता दिल्ली विष्वविद्यालय दिल्ली में 10 से 19 फरवरी 2025 तक आयोजित होनी है जिसमें प्रतिभाग करने हेतु विष्वविद्यालय की 14 सदस्यों क्रिकेट (पुरूश) टीम एवं टीम मैनेजर/कोच डा. एच.एस. पपोला, सह निदेषक षारीरिक षिक्षा के साथ 10.02.2025 को अपरान्ह 3ः00 बजे पन्तनगर से दिल्ली के लिए प्रस्थान किया।

उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने से पूर्व षारीरिक षिक्षा अनुभाग में अधिश्ठाता छात्र कल्याण डा. आनन्द सिंह जीना, प्रभारी षारीरिक षिक्षा डा. ओम प्रकाष, सह निदेषक षारीरिक षिक्षा डा. भाश्कर तिवारी, डा. जी.एस. बोहरा, डा. पूनम त्यागी द्वारा टीम को षुभकामनाऐ प्रदान की गयी। इस अवसर पर श्री विजय, श्री प्रेम यादव सहित समस्त षारीरिक षिक्षा अनुभाग के स्टाफ कर्मी उपस्थित थे।