पन्तनगर विश्वविद्यालय में योगा (पु.) प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन स्टीवेन्सन स्टेडियम में किया गया, जिसमें 19 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
इस प्रतियोगिता में टैगोर भवन के हिमांषु पालीवाल ने प्रथम, मीनाक्षी भवन के मयंक बरदोला ने द्वितीय एवं वी.एस. भवन के जतिन कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता का आयोजन क्लब प्रभारी एवं सह निदेषक डा. जी.एस. बोहरा एवं योगा के स्टाफ काउन्सलर डा. कमल प्रकाश सक्सेना द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा अनुभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का उक्त कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया गया।