पिथौरागढ़ के धारचूला में भूस्खलन के कारण तवाघाट मार्ग रोंगती नाला के पास अवरुद्ध हो गया है। सड़क खोलने का काम जारी है।
धारचूला के ऐलागाड में रोंगती पुल के पास अचानक से चट्टान दरक गई। इस दौरान चीन तिब्बत को जोड़ने वाली सड़क पूरी तरह से ध्वस्त हो गई। बता दें कि कल रात से धारचूला में भारी बारिश हो रही है, जिस कारण लगातार पहाड़ियों के दरकने का खतरा बना हुआ है।
वहीं लगातार बारिश के चलते चट्टाने कमजोर पड़ गई हैं।जिस कारण लगातार पहाड़ों में स्लाइडिंग होना शुरू हो गया है।
धारचूला में चट्टान दरकने का यह मामला आज सुबह का है। बताया गया कि इस दौरान एसएसबी के जवानों ने भाग कर अपनी जान बचाई।