प्रदेश में प्री मानसून की शुरुआत हो चुकी है। मौसन विभाग की माने तो प्रदेश में शुरुआती दिनों में हल्की बारिश, जबकि आने वाले दिनों में भारी बारिश की संभावना है।
मौसम के पूर्वानुमान को जारी करते हुए मौसम विज्ञान केंन्द्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेशभर के कई क्षेत्रों में आने वाले कुछ दिनों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है।
जबकि 27 जून से इसमे अधिक सक्रियता देखने को मिलेगी और अधिक ऊंचाई वाले जिलों पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली, नैनीताल के साथ ही देहरादून में भी कुछ जगहों पर भारी बारिश देखने को मिल सकती है।