उत्तराखंड में नैनीताल के विश्व प्रसिद्ध माँ नयना देवी मंदिर में रील्स बनाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है, साथ ही मंदिर प्रबंधन ने दिशा-निर्देश जारी कर मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को मर्यादित कपड़े पहनकर मंदिर में प्रवेश करने के निर्देश जारी किए हैं।
मंदिर का संचालन करने वाले अमर उदय ट्रस्ट प्रबंधन ने जानकारी देते हुए बताया कि मां नयना देवी मंदिर 51 शक्तिपीठों में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। यहां देशभर से भक्त मां नयना देवी मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं, ऐसे में मंदिर आने वाले भक्तों और पर्यटकों द्वारा रील्स और विडियो बनाई जाती है जिस पर मंदिर प्रबंधन ने पूर्ण रूप से रोक लगा दी है।
बीते दिनों एक महिला द्वारा मंदिर परिसर में आपत्तिजनक रील बनाकर सोशल मीडिया में वायरल किया गया था जिससे हजारों लाखों भक्तों की भावनाएं आहत हुई है, मंदिर परिसर में तमाम लोग पूजा पाठ करने से ज्यादा वीडियो बनाने में व्यस्त रहते हैं, ऐसे में मंदिर प्रबंधन ने मंदिर में रील्स बनाने पर रोक लगाई है। अगर मंदिर परिसर में किसी भी भक्त को रील बनाता हुआ पाया जाएगा तो उसका मोबाइल जप्त कर उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी,साथ ही रील बनाने वालों के कैमरे /मोबाइल से रील डिलीट की जायेगी।