मीट के साथ पकड़े गए व्यक्ति द्वारा संचालित दुकान सील, खाली कर राजस्व ने अपने कब्जे में ली
बीते रोज शुक्रवार को धाम में नेपाली मूल के एक व्यक्ति के पास मांस मिलने की शिकायत पुलिस एवं प्रशासन को मिली थी जिसपर तुरंत कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से धाम में मांस लेकर आए नेपाली मूल के व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
इंस्पेक्टर सोनप्रयाग देवेन्द्र असवाल ने बताया कि गत दिवस 07 जून 2024 को श्री केदारनाथ धाम क्षेत्र में एक नेपाली मूल के व्यक्ति के पास एक कट्टे में मांस मिला था। जिस पर आम जनमानस सहित केदारनाथ धाम पहुंचे श्रद्धालुओं ने आपत्ति प्रकट की थी।
इस प्रकरण में शिकायतकर्ता विपुल धर्म्वाण, निवासी मंगोली तहसील ऊखीमठ जिला रुद्रप्रयाग की शिकायत के आधार पर कोतवाली सोनप्रयाग में आईपीसी की धार्मिक भावनाएं आहत करने संबंधी धारा के तहत प्रतिवादी किरन बहादुर पुत्र श्री पंचबहादुर निवासी कोचुभांग, जिला रोलपा नेपाल हाल दुकानदार व्यापार संघ गेट के नजदीक केदारनाथ के विरुद्ध नामजद अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पुलिस के स्तर से अभियुक्त को गिरफ्तार कर अभियोग की विवेचना शुरू कर दी है। उधर, उप जिलाधिकारी ऊखीमठ अनिल शुक्ला ने बताया कि नेपाली मूल के एक व्यक्ति के पास मांस मिलने की शिकायत पर सेक्टर मजिस्ट्रेट राजपाल सिंह रावत एवं सहायक सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रवीन कुमार ने मामले की जांच करने के बाद उक्त व्यक्ति द्वारा व्यापार संघ गेट के नजदीक संचालित दुकान सील कर अपने कब्जे में ले ली है।