[tta_listen_btn]
प्रभारी निरीक्षक कैलाश सिंह नेगी के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस एवं एस0एस0बी0 के अधिकारी व जवानो की सयुक्त टीम द्वारा बाबा बागनाथ मन्दिर परिसर व आरती स्थल सरयू- गोमती के संगम में सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें विशाल स्वच्छता कार्यक्रम अभियान चलाते हुए संगम के किनारे तितर-बितर पढे लकड़ी के टुकड़ो को उठाकर एक स्थान में ढेर लगाया गया व संगम किनारे पडें प्लास्टिक के थैले, कपड़े के टुकड़ो व अन्य कुड़ा- करकट को बिन कर कुड़े दान के वाहन में डालकर वहाँ से हटाया गया उक्त सफाई अभियान में बागेश्वर पुलिस व एस.एस.बी. के अधिकारियो/कर्मचारियों द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया।
समस्त कार्मिको द्वारा सरयू गोमती संगम और मन्दिर प्रागण के साथ-साथ आस पास के मार्गो में भी स्वच्छता अभियान चलाया गया। उक्त सफाई अभियान के दौरान पुलिस टीम द्वारा सरयू-गौमती के संगम व मन्दिर परिसर में मौजूद आम जनमानस को जागरुक करते हुए बताया कि स्वच्छता हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण कार्य है जो स्वयं, समाज, और पर्यावरण के लिए लाभकारी है।
स्वच्छता अपनाकर हम खुद को हम कई रोगों से बचा सकते है सभी जन मानस को अपने-अपने घरों, आस-पास स्थानो में साफ-सफाई रखने, कुड़े को निर्धारित स्थान पर डालकर शहर को साफ-स्वच्छ रखने में अपना महत्वपुर्ण योगदान देकर बाबा बागनाथ की भूमि को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया गया। जानो स्वच्छता का महत्व स्वच्छता रहेगी हमारी तो दूर भागेगी सारी बीमारी।
साथ ही पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अक्षय प्रहलाद कोण्डे (IPS) द्वारा जनपद बागेश्वर वासियों को होली पर्व की बधाई देते हुए होली पर्व को हर्षोउल्लास व शान्ति पूर्वक मनाने का आग्रह किया गया।