वर्तमान में साइबर ठगों द्वारा ठगी के नये-नये तरीके अपनाकर लोगों को अपना शिकार बनाया जा रहा है।
शिकायतकर्ता ने कोतवाली पिथौरागढ़/साइबर सैल में सूचना दी कि, उसने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से लोन लेकर एक दुकान खोली, जिसमें एक पेटीएम मशीन लगाई। पेटीएम मशीन लगाने के पश्चात जो भी पेमेन्ट कस्टमर के द्वारा की जा रही थी, उसकी कोई भी डिटेल मैसेज के द्वारा प्राप्त नही हो रही थी।
इसके पश्चात शिकायतकर्ता ने गूगल से पेटीएम कस्टमर केयर का नम्बर सर्च किया, कस्टमर केयर नम्बर पर उसकी जिस व्यक्ति से बात हुई उसने जिस तरह से फोन में सेटिग करने को कहाँ शिकायतकर्ता उसी तरह से सब करता गया, और साइबर ठग के जाल में फंस गया।
ठग ने शिकायतकर्ता के खाते से 146,862 की धनराशि धोखाधडी से निकाल ली।
सूचना पर कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 420 I.PC. के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़, श्री परवेज अली के पर्यवेक्षण में कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस व एस0ओ0जी0 टीम द्वारा उक्त मुकदमें में प्रकाश में आये अभियुक्त बबलू कुमार पुत्र सुरेन्द्र यादव निवासी लक्ष्मीनिया नन्दलाली, बिहार को साइबर सैल की मदद से दिल्ली से ढूंढ निकाला।
पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर नोटिस तामील कराया तथा माननीय न्यायालय में पेश होने की सख्त हिदायत दी गई।
पुलिस टीम- व0उ0नि0 मदन सिंह बिष्ट, हे0 का0 राजेश कुमार, का0 सोनू कार्की- एस0ओ0जी0 ।
साइबर टीम- उ0नि0 मनोज पाण्डे प्रभारी साइबर सैल मय टीम।