विद्यायक तिलक राज बेहड़ द्वारा लैम्बर्ड स्कावायर में जन संवाद किया गया जिसमें विश्वविद्यालय के नियमित और ठेका कर्मचारी एकत्रित हुए, जन संवाद के दौरान कर्मचारियों ने 2003 से दैनिक वेतन भोगी के रूप के कार्यरत कार्मिकों को माननीय उच्च न्यायालय के निर्णय के क्रम में नियमित किये जाने हेतु ,पंतनगर विश्विद्यालय में उत्तराखण्ड राज्य कर्मचारी की भॉति राज्य सरकार स्वास्थ्य योजना (गोर्ल्डन कार्ड) लागू करवाने

जिसका प्रस्ताव विश्वविद्यालय की माननीय प्रबन्ध परिशद की बैठक में दिसम्बर 2021 को पास किया जा चुका है , उत्तराखण्ड राज्य कर्मचारी की भॉति सामूहिक बीमा योजना लागू करने , पंतनगर विष्वविद्यालय में विगत 05 वर्षों से लम्बित मृतक आश्रितों की नियुक्ति(चतुर्थ श्रेणी) हेतु,
आऊटसोर्सिग में कार्यरत कर्मचारियों को प्रतिवर्ष 20 सवैतनिक अवकाश दिये जाने हेतु और अन्य कई मुददे उठाये गये , विद्यायक ने आष्वासन दिया की वह इन सभी मुद्दो से विष्वविद्यालय प्रशासन एवं माननीय मुख्यमंत्री जी से वार्ता करके जल्द ही इन समस्याओं का निस्तारण करवायेगें।
इस मौके पर पंतनगर कर्मचारी संगठन के महामंत्री श्री संतोष कुमार, मनोहर बाल्मीकि, जगदीश कुमार कश्यप , जनार्दन सिंह आदि उपस्थित थे