(दु:खद ) यहाँ लगी भीषण आग, कई मकान जलकर हुए खाक, एक महिला की मौत।

उत्तराखंड के उत्तरकाशी से में भीषण अग्निकांड हुआ है। सावणी गांव में रविवार की रात को भीषण अग्निकांड हुआ। जिसमें 9 भवन खाक हो गए। ये सभी भवन देवदार और कैल की लकड़ी से बने थे। जिससे आग और तेज भड़की। वहीं आग में झुलसने से एक 76 वर्षीय महिला की मौत हो गई है। सड़क मार्ग स्थित जखोल से पांच किलोमीटर पैदल और अंधेरा होने के कारण राहत बचाव के लिए पहली टीम साढ़े तीन घंटे बाद सावणी पहुंची।

गांव में मौजूद ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर कुछ हद तक काबू पाया। रात तीन बजे आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया। आग बुझाते समय कुछ ग्रामीण आग की लपटों से भी झुलसे।

सावणी में रविवार की रात करीब नौ बजे किताब सिंह के मकान में आग लगी। लकड़ी के मकान होने के कारण आग विकराल होती गई। आग जब एक घर से दूसरे घर में फैलने लगी तो जखोल गांव के ग्रामीणों ने करीब 11 बजे जिला आपदा प्रबंधन व प्रशासन को इसकी सूचना दी।

जिलाधिकारी डॉ. मेहराबन सिंह बिष्ट के निर्देश पर राहत एवं बचाव कार्यों के लिए चिकित्सा, पेयजल आदि विभागों को भी मौके पर पहुंचने के लिए निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने राहत व बचाव कार्यों के लिए सतलुज जल विद्युत निगम सहित टोंस वन प्रभाग और गोविंद वन्य जीव विहार के वन कर्मियों का सहयोग लेने के लिए कहा। करीब 12:30 बजे राहत बचाव के लिए गोविंद वन्य जीव विहार की पहली टीम पहुंची।

उपजिलाधिकारी देवानंद शर्मा ने बताया कि आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया है। राजस्व विभाग के साथ पुलिस,एसडीआरएफ, फायर सर्विस, पशुपालन विभाग और वन विभाग मौके पर मौजूद है। गांव में कुल 9 मकान पूर्ण रूप से जल चुके है। जिसमें करीब 15-16 परिवार निवास करते थे। इसके अतिरिक्त 2 मकानों को आग से बचाने के लिए पूर्ण रूप से तोड़ा गया है। 3 मकानों को आंशिक रूप से तोड़ा गया है। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है।

बताया जा रहा है कि किताब सिंह के घर में पूजा का दीया जल रहा था, जिससे आग लगना बताया गया है। इस अग्निकांड में 22-25 परिवार प्रभावित हुए हैं। जिला आपदा प्रबंधन ने मिसिंग चल रही भामा देवी (76) पत्नी नेगी सिंह की आग से झुलसने से मृत्यु होने की पुष्टि की है।

मुख्यमंत्री ने प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद पहुंचाने के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी जिले के मोरी ब्लॉक के सावणी गांव में लगी आग से प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं.मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को तुरंत राहत और पुनर्वास कार्य शुरू करने का आदेश दिया है। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिया है कि प्रभावित परिवारों को आवश्यक सामग्री, भोजन, कपड़े और अस्थायी आश्रय की व्यवस्था प्राथमिकता के आधार पर की जाए।

प्राप्त सूचना के अनुसार सावणी गांव में लगी आग को नियंत्रित कर लिया गया है। एसडीआरएफ, पुलिस, फायर सर्विस, फायर सर्विस नौगांव, राजस्व, वन विभाग, की टीम सहित उपजिलाधिकारी पुरोला गोपाल सिंह चौहान और तहसीलदार मोरी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं।

खबर को शेयर करें ...
  • Related Posts

    (जय भीम) पंत विश्वविद्यालय में डा. भीम राव अम्बेडकर जी की 134वीं जयंती पर हुआ भव्य कार्यक्रम

    पंतनगर विश्वविद्यालय में एससी-एसटी सेल एवं अम्बेडकर भवन छात्रावास के…

    खबर को शेयर करें ...

    सरहुल पर्व: प्रकृति, संस्कृति और सामुदायिक एकता का उत्सव

    पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा. मनमोहन सिंह चौहान ने…

    खबर को शेयर करें ...

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    क्या ये आपने पढ़ा?

    (जय भीम) पंत विश्वविद्यालय में डा. भीम राव अम्बेडकर जी की 134वीं जयंती पर हुआ भव्य कार्यक्रम

    (जय भीम) पंत विश्वविद्यालय में डा. भीम राव अम्बेडकर जी की 134वीं जयंती पर हुआ भव्य कार्यक्रम

    सरहुल पर्व: प्रकृति, संस्कृति और सामुदायिक एकता का उत्सव

    सरहुल पर्व: प्रकृति, संस्कृति और सामुदायिक एकता का उत्सव

    शहीद दिवस पर सभा में शहीदों को पुष्प अर्पित कर दी गई श्रद्धांजलि  

    शहीद दिवस पर सभा में शहीदों को पुष्प अर्पित कर दी गई श्रद्धांजलि  

    उपभोक्ताओं को लगने जा रहा है महंगाई का करंट, उत्तराखंड में बिजली के दामों में बढ़ोतरी।

    उपभोक्ताओं को लगने जा रहा है महंगाई का करंट, उत्तराखंड में बिजली के दामों में बढ़ोतरी।