पन्तनगर अखिल भारतीय किसान मेले में आज शैक्षणिक डेरी फार्म पर गाभिन संकर एवं साहीवाल बछियों तथा भैंस की कटियों की नीलामी का आयोजन किया गया। नीलामी में 2 संकर बछियों एवं 5 साहीवाल तथा 2 भैंस की कटियों की नीलामी हुई। संकर बछिया की अधिकतम नीलामी दर श्री इम्तियाज अहमद, रूद्रपुर द्वारा रू. 58 हजार एवं साहीवाल बछिया कि अधिकत्म नीलामी दर श्री दिनेष कुमार गोयल, रामपुर द्वारा रू. 90 हजार तथा भैंस की कटियों की अधिकतम नीलामी दर श्री सोहन सिंह, खटीमा द्वारा रू. 1 लाख 40 हजार की लगी। नीलामी में 9 पशु कुल रू. 6 लाख 78 हजार 5 सौ में नीलाम हुई।
नीलामी के दौरान डा. डी. कुमार, डा. एस.के. सिंह, संयुक्त निदेषक शैक्षणिक डेरी फार्म, डा. षिव प्रसाद, डा. जे.एल. सिंह, डा. ए.के. घोष, डा. सुनील कुमार, सहायक निदेषक शैक्षणिक डेरी फार्म, डा. संदीप कुमार तलवार, पशुचिकित्साधिकारी शैक्षणिक डेरी फार्म, श्री ए.के. सिंह, सहायक भण्डार क्रय अधिकारी एवं कर्मा उराॅव शैक्षणिक डेरी फार्म पर उपस्थित रहें।
कार्यक्रम में अधिष्ठात्री प्रौद्योगिक महाविद्यालय डा. अलकनन्दा अषोक भी उपस्थित रहीं। नीलामी में ऐतिहासिक दरें प्राप्त होने पर समस्त टीम को कुलपति डा. मनमोहन सिंह चौहान, निदेषक प्रसार षिक्षा डा. जितेन्द्र क्वात्रा एवं अधिष्ठाता पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय डा. ए.एच. अहमद द्वारा बधाई दी गयी।