कुट्टू के आटे से बने पकवान खाने से 100 से भी अधिक लोग फूड प्वाइजनिंग के हुए शिकार, सीएम धामी लिया ये एक्शन।

नवरात्र के दौरान देहरादून में कुट्टू के आटे से बने पकवान खाने से 100 से भी अधिक लोग फूड प्वाइजनिंग से प्रभावित हुए थे। स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि सभी मरीजों की हालत स्थिर है और अगले 24 घंटे में अधिकांश मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।



मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के बाद खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग (एफडीए) द्वारा राज्य के सीमावर्ती इलाकों के साथ देहरादून और आस पास के इलाकों में दुकानों व अन्य प्रतिष्ठानों में छापेमारी चलाया गया। जिसमें 12 से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कराये गये। डॉ. आर. राजेश कुमार ने कहा कि आज सुबह सूचना मिली कि राजकीय दून मेडिकल कॉलेज और कोरोनेशन अस्पताल में मरीज भर्ती किए गए हैं।



उन्होंने बताया कि मरीजों के परिजनों से पूछताछ करने पर पता चला कि इन सभी ने कुट्टू के आटे से बनी सामग्री का सेवन किया था, जिसके बाद उन्हें फूड प्वाइजनिंग के गंभीर लक्षण दिखाई देने लगे। जांच के दौरान पाया कि मरीजों के परिवारों ने अलग-अलग दुकानों से कुट्टू का आटा खरीदा था, लेकिन सभी आटे का स्रोत सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) और विकासनगर (देहरादून) से जुड़ा हुआ था।


जांच में सामने आया कि कुट्टू के आटे की आपूर्ति निम्नलिखित प्रतिष्ठानों द्वारा की गई थी। 1. मेसर्स श्री गोविंद सहाय शंकर लाल – यह प्रतिष्ठान सहारनपुर (उ.प्र.) से कुट्टू का आटा सप्लाई कर रहा था। 2. विकास गोयल चक्की – यह चक्की मोग्गंज जामा मस्जिद के पास, थाना कोतवाली शहर, सहारनपुर (उ.प्र.) में स्थित है, जहां कुट्टू का आटा पिसा गया था। 3. Laxmi Trading, Sangam Vihar, Bhojwala Road, Vikasnagar, Dehradun – यह प्रतिष्ठान देहरादून में कुट्टू के आटे का मुख्य वितरक था। इसका गोदाम मेट्याला अकबरी मस्जिद, देहरादून के पास स्थित है।



जांच में पाया गया कि FSSAI (भारतीय खाद्य संरक्षा और मानक प्राधिकरण) के निर्देशों और गाइडलाइन्स के विपरीत इन प्रतिष्ठानों ने मिलावटी कुट्टू का आटा सप्लाई किया था, जिससे 84 लोगों की जान जोखिम में पड़ गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग ने तत्काल कार्रवाई कर मुख्य सप्लायर Laxmi Trading के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है। इसके साथ ही गोदाम को सील कर दिया गया है। संदिग्ध कुट्टू के आटे के सैंपल लिए गए, जिन्हें जांच के लिए भेजा गया। सहारनपुर स्थित चक्की और दुकान की भी जांच की जा रही है। आगामी दिनों में अन्य प्रतिष्ठानों पर भी कार्रवाई जारी रहेगी।



डॉ. आर. राजेश कुमार ने कहा कि खाद्य विभाग लगातार तीन महीने वस्तुओं के सैंपल ले रहा था और छापेमारी अभियान भी चला रहा था। इस संबंध में यूपी के फूड कमिश्नर को भी 15 दिन पहले एक पत्र लिखा था कि मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई करें क्योंकि अधिकांश मिलावटी उत्पाद यूपी से उत्तराखण्ड आते हैं। 



उन्होंने ने बताया कि जिला अभिहीत अधिकारी मनीेष सिंह की ओर से आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि खुले या संदिग्ध कुट्टू के आटे का सेवन न करें। खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच कर ही खरीदारी करें। कुट्टू का आटा खरीदते समय प्रमाणित दुकानों से ही खरीदें। यदि किसी खाद्य पदार्थ के सेवन के बाद अस्वस्थ महसूस करें, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। मिलावटी आटे की जानकारी टोल-फ्री हेल्पलाइन 1800-180-4246 पर दें।



डॉ. आर. राजेश कुमार ने दून मेडिकल काॅलेज अस्पताल और कोरोेनेशन अस्पताल का दौरा किया और मरीजों का हाल-चाल जाना। उन्होंने फूड प्वाइजनिंग से पीड़ित मरीजों और उनके परिजनों से मुलाकात कर उनकी स्थिति जानी और चिकित्सकों को बेहतर इलाज और सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अनावश्यक रूप से मरीजों को अन्य अस्पतालों में रेफर न किया जाए।

खबर को शेयर करें ...
  • Related Posts

    भारतीय संसद में पंतनगर का प्रतिनिधित्व करेंगी समिष्ठा भट्ट

    प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी जी के दृष्टिकोण से प्रेरित होकर, भारत…

    खबर को शेयर करें ...

    (दुःखद) यहाँ सड़क दुर्घटना में अलग – अलग जगह दंपति सहित तीन लोगों की मौत।

    उधमसिंह नगर के किच्छा और पुलभट्टा थाना क्षेत्र में दो…

    खबर को शेयर करें ...

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    क्या ये आपने पढ़ा?

    कुट्टू के आटे से बने पकवान खाने से 100 से भी अधिक लोग फूड प्वाइजनिंग के हुए शिकार, सीएम धामी लिया ये एक्शन।

    कुट्टू के आटे से बने पकवान खाने से 100 से भी अधिक लोग फूड प्वाइजनिंग के हुए शिकार, सीएम धामी लिया ये एक्शन।

    भारतीय संसद में पंतनगर का प्रतिनिधित्व करेंगी समिष्ठा भट्ट

    भारतीय संसद में पंतनगर का प्रतिनिधित्व करेंगी समिष्ठा भट्ट

    (दुःखद) यहाँ सड़क दुर्घटना में अलग – अलग जगह दंपति सहित तीन लोगों की मौत।

    (दुःखद) यहाँ सड़क दुर्घटना में अलग – अलग जगह दंपति सहित तीन लोगों की मौत।

    (30 मार्च से 27 अप्रैल) मॉं बाल सुन्दरी देवी श्री चैती मेले में सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबन्द रखने के डीएम ने दिए निर्देश

    (30 मार्च से 27 अप्रैल) मॉं बाल सुन्दरी देवी श्री चैती मेले में सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबन्द रखने के डीएम ने दिए निर्देश