पंतनगर में राज्यपाल गुरमीत सिंह ने यहां किया तैराकी ताल का शिलान्यास। फिर अखिल भारतीय किसान मेला में ओवरऑल बेस्ट परफॉर्मेंस स्टॉल मै0 किसान फर्टिलाइजर एजेंसी काशीपुर को तथा महिला क्लब पंतनगर को बेस्ट समूह का पुरस्कार मिला।

महामहिम राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह ने 116वें अखिल भारतीय किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी के समापन समारोह पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। गाँधी हॉल में आयोजित कार्यक्रम में कुलपति डॉ मनमोहन सिंह चौहान ने राज्यपाल महोदय को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र भेंट किया। इससे पूर्व महामहिम राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह ने जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय पंतनगर परिसर में शारीरिक शिक्षा अनुभाग द्वारा तरण-ताल के निर्माण का शिलान्यास किया। राज्यपाल महोदय ने किसान मेले में लगे स्टालो का निरीक्षण कर जानकारियां ली। कार्यक्रम में ओवरऑल बेस्ट परफॉर्मेंस स्टॉल मै0 किसान फर्टिलाइजर एजेंसी काशीपुर को तथा महिला क्लब पंतनगर को बेस्ट समूह का पुरस्कार महामहिम राज्यपाल द्वारा प्रदान किया गया।


महामहिम राज्यपाल ने पंतनगर विश्वविद्यालय के 116वें अखिल भारतीय किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी के समापन कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि देश के अन्नदाताओं और आप सभी के बीच उपस्थित होने पर मुझे अपार खुशी हो रही है। उन्होंने कहा कि हमारे लिए यह गर्व की बात है कि 1960 में देश का पहला कृषि विश्वविद्यालय, गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, पंतनगर स्थापित किया गया। जो आज पूरे देश में सबसे व्यापक और समृद्ध कृषि विश्वविद्यालयों में एक है।।

हम सभी जानते हैं कि इस विश्वविद्यालय का कृषि के विकास में बहुत बड़ा योगदान रहा है। जो स्थापना काल से ही कृषि शिक्षा, अनुसंधान, प्रसार एवं कृषि विकास के एक प्रमुख केन्द्र के रूप में विख्यात है। उन्होंने कहा कि हमारे इस विश्वविद्यालय ने देश में हरित क्रान्ति लाने में अग्रणी भूमिका निभाई। यह प्रसन्नता का विषय है कि वर्तमान तक इस विश्वविद्यालय ने लगभग 40 हजार से भी अधिक छात्रों को डिग्रियां प्रदान की है, जो देश और विदेशों में नित्य नई कृषि विकास की गाथा लिख रहे हैं।


महामहिम राज्यपाल ने कहा कि अपनी विकास यात्रा के दौरान विश्वविद्यालय को वर्ष 2005 में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का सरदार पटेल उत्कृष्ट कृषि संस्थान पुरस्कार, वर्ष 2019 में कृषि विश्वविद्यालयों में देश में तीसरा स्थान और हाल ही में विश्व के लगभग 31000 विश्वविद्यालयों में क्यू एस रैंकिंग में पहली बार देश में एकमात्र कृषि विश्वविद्यालय के रूप में इस विश्वविद्यालय ने 361 वें स्थान पर होने का गौरव प्राप्त किया है, मैं इन उपलब्धियों के लिए पूरे परिवार को हार्दिक बधाई देता हूं। राज्यपाल महोदय ने कहा कि हम जानते हैं कि यह विश्वविद्यालय उच्च गुणवत्ता वाले बीजों के लिए प्रसिद्ध है।

मुझे बताया गया है कि गत वर्ष अक्टूबर व इस वर्ष मार्च के किसान मेले से डेढ़ करोड़ रूपये से भी अधिक मूल्य के बीज किसानों तक पहुँचे है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा अब तक विभिन्न फसल, सब्जी एवं फल आदि के 300 से भी अधिक प्रजातियों का विकास किया है, जो सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि मुझे बताया गया कि पशुधन विकास के क्षेत्र में भी विश्वविद्यालय ने उल्लेखनीय प्रगति की है। साहीवाल एवं बद्री गाय, मुर्रा भैंस, पन्तजा बकरी, उत्तरा फाउल, कुक्कुट एवं मत्स्य प्रजातियों पर अनुसंधान कर दूध, मांस, अण्डा आदि विभिन्न प्रकार के उत्पादों में उल्लेखनीय वृद्धि की है।


महामहिम ने कहा कि उत्तराखण्ड की जलवायु विभिन्न प्रकार के औषधीय एवं सगन्ध पौधों के लिए बहुत ही अनुकूल है, जिसका ध्यान रखते हुए विश्वविद्यालय के औषधीय एवं सगंध पौध शोध केन्द्र द्वारा अनेक तकनीक विकसित किए गए हैं, जो विशेष रूप से लघु एवं सीमान्त कृषकों हेतु लाभकारी है। उन्होंने कहा कि हमारे दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी ने तत्कालीन परस्थितियों के अनुरूप “जय जवान-जय किसान” का नारा दिया था। समय की मांग को देखते हुए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने इसमें विज्ञान शब्द जोड़ा था।

वर्तमान में हमारे यशस्वी पीएम नरेंद्र मोदी जी ने अपनी दूरदर्शी सोच-विचार से इस नारे में अनुसंधान शब्द को जोड़ दिया है, और अब यह नारा जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान, जय अनुसंधान हो गया है। अनुसंधान मतलब इनोवेशन और नए आइडिया के साथ देश को आगे बढ़ाने का संकल्प, जो इक्कीसवीं सदी में समय की मांग है। उन्होंने कहा कि आज समय आ गया है जब हमें नए संकल्प के साथ नई दिशा की ओर कदम बढ़ाने की जरूरत है। हमारे कृषि वैज्ञानिकों को कृषि उत्पादकता और खाद्य प्रसंस्करण की समस्याओं के समाधान के लिए संकल्प के साथ काम करना होगा व काश्तकारों के जीवन को आसान बनाने की दिशा में भी और काम करना होगा।


राज्यपाल महोदय ने कहा कि आज देश में कृषि के समक्ष बढ़ती जनसंख्या, सिकुड़ती कृषि भूमि, गिरते भू-जल स्तर, मिट्टी की घटती उर्वरता और जलवायु परिवर्तन जैसी अनेक चिन्तनीय समस्याएं उपस्थित हैं, जिनका समाधान खोजना आप जैसे कृषि पेशेवरों का दायित्व है। आपको ऐसे प्रयास करने होंगे जिससे हमारी विशाल जनसंख्या को, पर्यावरण और जैव-विविधता को कम से कम नुकसान पहुंचे और पोषणयुक्त भोजन उपलब्ध कराया जा सके। कृषि पेशेवरों के लिए यह एक चुनौती भी है और अवसर भी। उन्होंने कहा कि खेती की लागत कम करने, उत्पादकता बढ़ाने, कृषि को पर्यावरण के अनुकूल और अधिक लाभदायक बनाने में टेक्नोलॉजी की अहम भूमिका है।।

उन्होंने कहा कि पानी कृषि का एक अहम घटक है जो सीमित मात्रा में उपलब्ध है, इसलिए यह आवश्यक है कि सिंचाई में तकनीक का अधिकतम प्रयोग होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी स्थानीय आवश्यकताओं और स्थितियों के अनुसार समाधान करने के लिए टेक्नोलॉजी भी स्थानीय होनी चाहिए।


राज्यपाल महोदय ने कहा कि आज हम क्लाइमेट चेंज जैसी बड़ी समस्याओं का सामना कर रहे हैं। उत्तराखंड की इकोलॉजी और एनवायरमेंट भी बहुत ही नाजुक एवं संवेदनशील हैं। इसलिए प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण और संवर्धन करते हुए आगे बढ़ना, हमारा लक्ष्य होना चाहिए। महामहिम ने कहा कि उत्तराखण्ड के विशिष्ट उत्पादों पर अनुसंधान कर यदि उनके विभिन्न प्रकार के बिस्कुट, पैक्ड फूड, बेबीफूड, जैम, जैली, अचार, फल आधारित पेय आदि बनाए जाएं तो प्रदेश एवं किसान दोनो को लाभ होगा। इस प्रकार के कुटीर उद्योगों को स्थापित करने हेतु प्रदेश के किसानों को अधिक से अधिक दक्षता कौशल आधारित प्रशिक्षण भी दिए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जैविक खेती के साथ-साथ प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने की आवश्यकता है, जिससे जनमानस को उसके थाली में स्वास्थ्यवर्धक भोजन मिल सकें।


राज्यपाल महोदय ने वैज्ञानिकों से आग्रह करते हुए कहा कि कृषि विज्ञान केन्द्रों द्वारा विकसित तकनीक को दूरस्थ क्षेत्र के अन्तिम पायदान पर बैठे कृषकों तक पहुंचाया जाएं। कृषकों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने एवं उनकी आय वृद्धि के लिए प्रयास किए जाएं। किसान संपन्न और खुश रहेगा तभी देश में खुशहाली आएगी। उन्होंने अपेक्षा जताते हुए कहा कि यह विश्वविद्यालय प्रदेश की विशेषताओं एवं आवश्यकताओं के अनुरूप शोध एवं प्रसार करते हुऐ उत्तराखण्ड़ के किसानों, विशेषकर पर्वतीय क्षेत्र के किसानों की आय में वृद्धि कर उन्हें कृषि से जोड़े रखने व पलायन रोकने में अपनी सक्रिय भूमिका निभायेगा। उन्होंने कहा कि हमने वर्ष 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनने का लक्ष्य रखा है। हम सभी के सामूहिक योगदान के बल पर ही यह राष्ट्रीय लक्ष्य प्राप्त करना संभव हो सकेगा। उन्होंने 116वें अखिल भारतीय किसान मेले में आए हुऐ सभी आगंतुकों, कृषकों, मातृशक्ति एवं विभिन्न फर्मों के प्रतिनिधियों को मेले में प्रतिभाग करने हेतु बधाई दी व कृषकों से आह्वान किया कि वे मेले से ज्यादा से ज्यादा उन्नत बीज ले जाएं।


कार्यक्रम में कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान ने विश्वविद्यालय की कार्य प्रगतियों की जानकारियां देते हुए बताया कि इस चार दिवसीय किसान मेले में 481 स्टॉल लगाए गए, मेले में 1 करोड़ 20 लाख के बिक्री हुई, 13 हजार कुंतल बीज विक्रय किया गया, विश्वविद्यालय को 52 लाख की आय प्राप्त हुई। उन्होंने बताया कि मेले में 27 हजार 5 सौ किसानों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें नेपाल के किसानों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में प्रगतिशील किसान नरेंद्र मेहरा द्वारा अपने विचार व्यक्त किये गये।


समारोह के दौरान निदेशक प्रसार जितेन्द्र क्वात्रा, डॉ. ए.एस.नैन, डॉ. वीके सिंह, जिलाधिकारी उदयराज सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, एसपी मनोज कत्याल, उपजिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्र, सीओ निहारिका तोमर सहित अनेक कृषि वैज्ञानिक, अधिकारी व किसान आदि उपस्थित थे।

खबर को शेयर करें ...
  • Related Posts

    पिरूल की पत्तियों से ग्रीस बनाने में पंतनगर विश्वविद्यालय को मिला पेटेंट

    पन्तनगर विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों डा. ए.के. वर्मा, जैव रसायन विभाग,…

    खबर को शेयर करें ...

    यहाँ स्कूटी पार्क करने को लेकर दो लोगो के बीच हुए आपसी विवाद ने लिया सांप्रदायिक तनाव का रूप, धारा 163 लागू, बाजार बंद।

    चमोली के गौचर बाजार में स्कूटी पार्क करने को लेकर…

    खबर को शेयर करें ...

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    क्या ये आपने पढ़ा?

    पिरूल की पत्तियों से ग्रीस बनाने में पंतनगर विश्वविद्यालय को मिला पेटेंट

    पिरूल की पत्तियों से ग्रीस बनाने में पंतनगर विश्वविद्यालय को मिला पेटेंट

    यहाँ स्कूटी पार्क करने को लेकर दो लोगो के बीच हुए आपसी विवाद ने लिया सांप्रदायिक तनाव का रूप, धारा 163 लागू, बाजार बंद।

    यहाँ स्कूटी पार्क करने को लेकर दो लोगो के बीच हुए आपसी विवाद ने लिया सांप्रदायिक तनाव का रूप, धारा 163 लागू, बाजार बंद।

    रोटी पर थूकने वाले, चाय में थूकने वाले, यह जिहादी नहीं हैं, यह पागल हैं, यह मानसिक रूप से रोगी हैं, यह तो घृणा के पात्र हैं। -पूर्व सीएम हरीश रावत

    रोटी पर थूकने वाले, चाय में थूकने वाले, यह जिहादी नहीं हैं, यह पागल हैं, यह मानसिक रूप से रोगी हैं, यह तो घृणा के पात्र हैं। -पूर्व सीएम हरीश रावत

    इन सौगातों के लिए सीएम धामी का यहां हुआ आभार एवं अभिनंदन समारोह । पंतनगर में बाबा साहेब डॉ. आंबेडकर जी की होगी मूर्ति स्थापना।

    इन सौगातों के लिए सीएम धामी का यहां हुआ आभार एवं अभिनंदन समारोह । पंतनगर में बाबा साहेब डॉ. आंबेडकर जी की होगी मूर्ति स्थापना।

    (किच्छा) खुरपिया फार्म में निर्माणाधीन एम्स सैटेलाइट सेंटर का सीएम धामी ने किया स्थलीय निरीक्षण

    (किच्छा) खुरपिया फार्म में निर्माणाधीन एम्स सैटेलाइट सेंटर का सीएम धामी ने किया स्थलीय निरीक्षण

    जिला कारागार, हरिद्वार से दो बंदियों के फरार होने के मामले में 6 कार्मिक सस्पेंड, सीएम धामी ने दिए विस्तृत जांच के निर्देश

    जिला कारागार, हरिद्वार से दो बंदियों के फरार होने के मामले में 6 कार्मिक सस्पेंड, सीएम धामी ने दिए विस्तृत जांच के निर्देश