भारी बारिश के दृष्टिगत पुलिस सम्मानित जनता से अपील करती है कि लगातार वर्षा होने पर संवेदनशील इलाकों में चट्टान गिरने के कारण कहीं-कहीं पर राजमार्गों में कटाव, अवरोध उत्पन्न होने तथा पहाड़ी क्षेत्र में नदी नालों के जलस्तर में अत्यधिक वृद्वि एवं बहाव होने की सम्भावना है।
नदी व नालों के समीप बस्तियों तथा भवनों में निवास कर रहे लोग कृपया सावधान रहकर समय से सुरक्षित स्थानों पर चले जाए।
यात्रा के दौरान सावधानी पूर्वक यात्रा करें। अधिक वर्षा होने पर किसी सुरक्षित स्थान पर ही ठहर जाए
किसी बड़े पेड़ व खिसकने वाले चट्टानों या पहाड़ के आस-पास न रुके।
अनावश्यक यात्रा करने से बचें।
आपातकालीन स्थिति होने पर डायल 112 तथा पुलिस कंट्रोल रुम के निम्न नम्बरों बर संपर्क करें
Nainital Police- 9411112979
Udham Singh Nagar Police Uttarakhand- 9411112980
Almora Police Uttarakhand- 9411112981
Pithoragarh Police Uttarakhand- 9411112982
Bageshwar Police Uttarakhand – 9411112983
Champawat Police Uttarakhand- 9411112984
इन बातों का अवश्य पालन करें और विशेष सावधानियां बरतें।