मुफ्त शिक्षा के लिए RTE में ऐसे करें ऑनलाइन पंजीकरण, अपनाएं ये स्टेप्स

आरटीई के तहत निजी स्कूल में प्रवेश के लिए आज से आवेदन शुरू हो चुके हैं। हालाँकि पहले दिन ही साईट ठीक से नहीं चल रही थी। साईट ठीक से नहीं चल पाने के कारन लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था । तकनीकी खामी को दूर कर दिया गया है जिससे अब साईट पर छात्र पंजीकरण होने लगा है। दिन में अभी भी सर्वर व्यस्त होने के कारण साईट स्लो है।

RTE के अंतर्गत निम्न स्टेप्स अपनाकर छात्र पंजीकरण कर सकते हैं –

अभिभावक वेबसाइट www.rteonline.uk.gov.in पर जाएं ।

  1. वेबसाइट खुलने पर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करने के बाद स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
  2. रजिस्ट्रेशन फ़ॉर्म खुलने पर ध्यानपूर्वक सही जानकारी फ़ॉर्म में भरें।
  3. ऑनलाइन फॉर्म में भरे हुए मोबाइल नम्बर पर आपको रजिस्ट्रेशन नम्बर प्राप्त होगा।
  4. सभी प्रकार की जानकारी भरें और “आगे बढें (Save and Next)” बटन पर क्लिक करें।
  5. सभी जानकारी भरने के पश्चात् “जमा करें (Submit)” बटन पर क्लिक करें।
  6. स्टार * लगे हुए बिंदुओं में जानकारी भरना अनिवार्य है।
  7. आयु मानदंड: बच्चों को उनकी आयु / जन्म तिथि के अनुसार निम्नवत् कक्षाओं में प्रवेश के लिए आवेदन किया जाना है –
    • आयु मानदंड: बच्चों को उनकी आयु / जन्म तिथि के अनुसार निम्नवत् कक्षाओं में प्रवेश के लिए आवेदन किया जाना है –
      • प्री- प्राइमरी (नर्सरी) – दिनांक 31 मार्च 2025 को 03 वर्ष पूर्ण अर्थात् (बच्चे की जन्म-तिथि 01 अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 तक हो )
      • प्री- प्राइमरी (LKG) – दिनांक 31 मार्च 2025 को 04 वर्ष पूर्ण अर्थात् (बच्चे की जन्म-तिथि 01 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2021 तक हो )
      • प्री- प्राइमरी (UKG) – दिनांक 31 मार्च 2025 को 05 वर्ष पूर्ण अर्थात् (बच्चे की जन्म-तिथि 01 अप्रैल 2019 से 31 मार्च 2020 तक हो )
      • कक्षा 01 – दिनांक 31 मार्च 2025 को 06 वर्ष पूर्ण अर्थात् (बच्चे की जन्म-तिथि 01 अप्रैल 2018 से 31 मार्च 2019 तक हो )

8. अभिभावक ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आवेदन पत्र की प्रति एवं अन्य अनिवार्य दस्तावेज ( जन्म प्रमाण पत्र, निवास का प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र / जाति प्रमाण प्रमाण पत्र इत्यादि) की दो प्रतियां(कॉपी) को खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अनिवार्यतः जमा कराएँगे।

9. लॉटरी उन्ही आवेदकों की होगी जिनके दस्तावेज़ खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सत्यापित होंगे।

10. लॉटरी में चयनित बच्चों के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर मैसेज आ जायेगा।

11. लॉटरी में नाम आने के बाद अभिभावक दस्तावेज़ की एक कॉपी आवंटित विद्यालय में ले जाकर दाखिला कराएँगे।

12. अभिभावक द्वारा आवेदन पत्र की प्रति एवं अन्य अनिवार्य दस्तावेज ( जन्म प्रमाण पत्र, निवास का प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र / जाति प्रमाण प्रमाण पत्र इत्यादि) को खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा कराने की अंतिम तिथि 26 मार्च 2025 तक है।

खबर को शेयर करें ...
  • Related Posts

    (जय भीम) पंत विश्वविद्यालय में डा. भीम राव अम्बेडकर जी की 134वीं जयंती पर हुआ भव्य कार्यक्रम

    पंतनगर विश्वविद्यालय में एससी-एसटी सेल एवं अम्बेडकर भवन छात्रावास के…

    खबर को शेयर करें ...

    सरहुल पर्व: प्रकृति, संस्कृति और सामुदायिक एकता का उत्सव

    पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा. मनमोहन सिंह चौहान ने…

    खबर को शेयर करें ...

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    क्या ये आपने पढ़ा?

    सरहुल पर्व: प्रकृति, संस्कृति और सामुदायिक एकता का उत्सव

    सरहुल पर्व: प्रकृति, संस्कृति और सामुदायिक एकता का उत्सव

    शहीद दिवस पर सभा में शहीदों को पुष्प अर्पित कर दी गई श्रद्धांजलि  

    शहीद दिवस पर सभा में शहीदों को पुष्प अर्पित कर दी गई श्रद्धांजलि  

    उपभोक्ताओं को लगने जा रहा है महंगाई का करंट, उत्तराखंड में बिजली के दामों में बढ़ोतरी।

    उपभोक्ताओं को लगने जा रहा है महंगाई का करंट, उत्तराखंड में बिजली के दामों में बढ़ोतरी।

    (दीजिए बधाई) पंत विश्वविद्यालय के विद्यार्थी का हुआ इस प्रतिष्ठित कंपनी में चयन

    (दीजिए बधाई) पंत विश्वविद्यालय के विद्यार्थी का हुआ इस प्रतिष्ठित कंपनी में चयन