[tta_listen_btn]
साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन देहरादून (STF) द्वारा करोड़ों के राष्ट्रीय स्कैम करने वाले एक ओर अभियुक्त को महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार। वेबसाईट के माध्यम से म्यूचुअल फंड में धनराशि लगाकर लाभ कमाने का लालच देकर करोड़ों रूपये की धोखाधड़ी के प्रकरण में हुई गिरफ्तारी। इससे पहले भी इस अभियोग के मुख्य सरगना को बैंगलूरू (कर्नाटक) से व गिरोह के अन्य दो सदस्यों को केरल व महाराष्ट्र से किया जा चुका है गिरफ्तार।
ठगी के शिकार व्यक्ति के मोबाईल नम्बर पर मलेशिया से व्हाट्सएप पर एक मैसेज कर अच्छा रिटर्न प्राप्त करने के लिए https://in create wealth2.com पर म्यूचुअल फंड में निवेश करने की सलाह दी गयी जिसमें शिकार व्यक्ति द्वारा पेटीएम के माध्यम से 10,000/- रुपये की राशि के साथ शुरुआत की गयी, अभियुक्त गण द्वारा वादी को लुभाने हेतु भारतीय बैंकों का इस्तेमाल किया गया, जिसके पश्चात धीरे-धीरे जब वादी को उचित रिटर्न मिलना शुरू हुआ तो उनके द्वारा भारतीय बैंकों में पैसा लगाकर अपनी राशि बढ़ाकर लगभग 30 लाख रुपये कर दी, इसी तरह अभियुक्त गण द्वारा वादी के साथ भारतीय बैंकों के माध्यम से लगभग 94 लाख रुपयों की धोखाधड़ी की गयी तथा धोखाधडी से प्राप्त धनराशि को विभिन्न बैक खातो में प्राप्त कर उक्त धनराशि का प्रयोग करते है । ठगों द्वारा उक्त कार्य हेतु फर्जी सिम आईडी कार्ड का प्रयोग कर अपराध किया जाता है ।
यदि आपके साथ भी कभी वित्तीय साईबर अपराध घटित होता है तो तुरन्त 1930 नम्बर पर सम्पर्क करें ।