कप्तान के सख्त सुपरविजन में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच काम कर रही हरिद्वार पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है।
जिले भर में चलाए जा रहे सघन चैकिंग अभियान के बीच हरिद्वार पुलिस को थाना झबरेड़ा क्षेत्रांतर्गत कुंजा बहादरपुर रोड से दुपहिया वाहन चोरी के 03 आरोपियों अनूप, सौरभ व कौशिक को चोरी की 03 बाइकों के साथ दबोचने में सफलता हाथ लगी। अभियुक्तों की निशांदेही पर चोरी की 03 अन्य बाइकें बरामद की गई। राज मिस्त्री व कंपनियों में काम करने वाले उक्त तीनों से चोरी की कुल 6 बाइकें बरामद होने पर सभी को जेल भेजने की कार्रवाई जारी है।
विवरण आरोपी
1- अनूप पुत्र विनोद निवासी महेशरी, भगवानपुर
2- सौरभ पुत्र अतर सिंह निवासी उपरोक्त
3- कौशिक पुत्र श्यामलाल निवासी तेज्जुपुर, भगवानपुर
(REAP) स्थानीय महिलाओं को घरेलू पशुओं के स्वास्थ्य कर्मियों रूप में प्रशिक्षित करते हुए मिलेंगी 2400 पशु सखी किट
मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में आज सचिवालय…