[tta_listen_btn]
नानकमत्ता केस अपटेड :- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर डॉ0 मंजुनाथ टीसी द्वारा नानकमत्ता हत्याकांड में महत्वपूर्ण अपडेट आई है ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने खुलासा करते हुए बताया कि हत्याकांड में सहायता करने वाले 4 आरोपियों को मय दो वाहन (कार) के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है ।
आरोपियों पर विभिन्न राज्यों में दर्जनों से भी अधिक मुकदमे दर्ज हैं । साथ ही दोनो फरार अपराधियों (शूटरों) पर ईनाम राशि 25 हजार से बढ़ाकर की गई 50 हजार।