सूचना मिलते ही स्पॉट की ओर दौड़ी दमकल कर्मियों की टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। आज सुबह तड़के बेडपुर चौक के नजदीक स्थित शान ए पंजाबी तड़का एवं रेस्टोरेंट के बाहर बनी झोपड़ियो में अज्ञात कारणों से भयंकर आग लग गई। आसमान छूती आग की लपटों के बीच नजदीक ही पैट्रोल पंप होने के चलते बड़ी दुर्घटना होने का खतरा भी लगातार बना हुआ था।
ऐसे में फायर स्टेशन रुड़की व भगवानपुर की फायर टेंडर ने मौके पर मोर्चा सम्भालते हुए कड़ी मेहनत मशक्कत एवं लगन से कार्य कर आग को पूर्ण रूप से बुझाया।
पेट्रोल के अति ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण पेट्रोल पंप स्वामी एवं अन्य लोगों बेहद चिंतित थे लेकिन फायर टीम की मेहनत के चलते सभी ने सुकुन महसूस किया और हरिद्वार पुलिस का आभार व्यक्त किया।