उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की ओर से प्रयोगशाला सहायक उच्च शिक्षा विभाग (समूह ग) की लिखित परीक्षा का आयोजन जनपद चंपावत के 03 परीक्षा केंद्रों पर रविवार को सकुशल संपन्न हुई।
परीक्षा दो सत्रों में पूर्वाह्न 09 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं अपराह्न 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित हुई।
जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी /नोडल अधिकारी परीक्षा हेमंत कुमार वर्मा ने बताया की प्रथम सत्र में आयोजित (रसायन विज्ञान) परीक्षा के लिए कुल तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
उक्त परीक्षा में पंजीकृत कुल 906 अभ्यर्थियों में से 256 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। तथा 650 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम सत्र में उपस्थित अभ्यर्थियों का कुल प्रतिशत 28.26 रहा।
द्वितीय सत्र में (जंतु विज्ञान) परीक्षा के लिए कुल दो परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जिसमें कुल 546 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 219 अभ्यर्थी उपस्थित रहे तथा 327 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। द्वितीय सत्र में उपस्थित अभ्यर्थियों का कुल प्रतिशत 40.11 रहा।