चलती ट्रेन के जनरल कोच में बरेली का रहने वाला एक व्यक्ति दिलीप कुमार किच्छा रेलवे स्टेशन से बरेली स्टेशन तक की यात्रा कर रहा था, जैसे ही ट्रेन रेलवे स्टेशन किच्छा से अपने गंतव्य हेतु रवाना हुई तो किच्छा रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर जनरल कोच में भीड़ होने के कारण वह खिड़की पर खड़ा होकर फोन से बात कर रहा था।
तभी अचानक एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन छीनने के इरादे से दिलीप के हाथ पर डंडा मारकर फोन गिरा दिया जिस कारण फोन वापस लेने व डंडा मारने वाले को पकड़ने हेतु चलती ट्रेन से दिलीप नीचे उतर गया।
इस कारण दिलीप को गंभीर चोटे आई तथा स्थानीय व्यक्तियों द्वारा 108 के माध्यम से उक्त यात्री को सरकारी हॉस्पिटल किच्छा में भर्ती कराया गया। जहां से गंभीर चोटे होने के कारण उसे सुशीला तिवारी हॉस्पिटल हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। दौराने इलाज उक्त यात्री की मृत्यु हो गई।
दिनांक 28.04.2024 को उसके छोटे भाई लखन लाल पुत्र अखिलेश कुमार निवासी- भोपतपुर थाना देवरनिया जिला बरेली उत्तर प्रदेश द्वारा चौकी जीआरपी लालकुआं पर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध तहरीर देकर मु0अ0सं0- 13/24 धारा- 304 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया।
उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए सरिता डोबाल, पुलिस अधीक्षक जीआरपी उत्तराखण्ड के आदेशानुसार एवं स्वप्निल मुयाल,पुलिस उपाधीक्षक जीआरपी महोदया के निर्देशानुसार उक्त जघन्य अपराध को तत्काल अनावरण करने हेतु आदेशित किया गया जिसके अनुपालन में थानाध्यक्ष थाना जीआरपी काठगोदाम के नेतृत्व में तत्काल टीम का गठन करते हुए उक्त टीम द्वारा अपराध के अनावरण हेतु अथक प्रयास करते हुए मुखबिर की सूचना के आधार पर आज दिनांक 29.4.2024 को स्थानीय आम बाग किच्छा से अभियुक्त सूरज कश्यप उर्फ सुखिया पुत्र रामदास निवासी- वार्ड नंबर 16, 20 फुट रोड पंजाबी मौहल्ला, टीचर्स कॉलोनी थाना- किच्छा जिला- ऊधमसिंह नगर उम्र-28 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक नीरज जोशी, चौकी प्रभारी जीआरपी लाल कुआं, हेड कांस्टेबल जीआरपी कैलाश रावत, और कांस्टेबल जीआरपी राजेश मेहरा शामिल थे।