गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के वर्ष 2024-25 के लिए स्नातक, स्नातकोत्तर, एमबीए/एमबीए (एग्रीबिजनेस), एमसीए व पीएच.डी. पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु आॅनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 अप्रैल, 2024 से शुरू की गयी थी जिसकी आॅनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 30 अप्रैल 2024 थी।
उक्त तिथि को अब दिनांक 01.05.2024 से 07.05.2024 तक के लिए बढ़ा दिया गया है। सभी पाठ्यक्रमों से सम्बन्धित विस्तृत विवरण विष्वविद्यालय की वेबसाइट www.gbpuat.ac.in अथवा प्रवेश पोर्टल www.gbpuat.org.in पर देखा जा सकता हैं। एमबीए/एमबीए (एग्रीबिजनेस) तथा पीएच.डी. (मैनेजमेंट) पाठ्यक्रम में प्रवेश CAT/CMAT की मेरिट के आधार पर किये जायेंगे।