रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु इज्जतनगर मण्डल के इज्जतनगर-दोहना स्टेशनों के मध्य सीमित ऊँचाई के सब-वे निर्माण हेतु यातायात ब्लाक दिये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण निम्नवत रहेगा ।
– टनकपुर से 29 मई एवं 04 जून, 2024 को चलने वाली 05307 टनकपुर-बरेली जं0 विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।
– बरेली जं0 से 30 मई एवं 05 जून,2024 को चलने वाली 05308 बरेली जं0-टनकपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।
– पीलीभीत एवं टनकपुर से 29 मई एवं 04 जून,2024 को चलने वाली 05311/ 05312 पीलीभीत-टनकपुर-पीलीभीत विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।