अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पन्त विश्वविद्यालय के कुलपति डा. मनमोहन सिंह चौहान ने सभी परिसरवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी और सभी को अच्छे स्वास्थ के लिए योग को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाने के लिए आह्वान किया है।
विष्वविद्यालय के शारीरिक षिक्षा अनुभाग द्वारा स्टीवेन्सन स्टेडियम में प्रातः 5ः30 से 7ः30 बजे तक योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा. बृजेष सिंह एवं प्रभारी शारीरिक षिक्षा डा. पूनम त्यागी द्वारा योग कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कार्यवाहक कुलपति एवं कुलसचिव डा. दीपा विनय, गायत्री योगपीठ के योग विषेषज्ञ श्री यषवंत, श्री अषोक छाबड़ा एवं उनकी टीम के सदस्यों का स्वागत किया गया तथा मुख्य अतिथि डा. दीपा विनय द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर योग कार्यक्रम का शुभांरम्भ किया गया। योग विषेषज्ञों द्वारा विभिन्न योगासन, प्राणायाम आदि योग क्रियाओं सहित कार्यक्रम का संचालन प्रारम्भ किया गया।
मुख्य अतिथि डा. दीपा विनय, अधिष्ठाता छात्र कल्याण एवं प्रभारी, षारीरिक षिक्षा द्वारा योग कार्यक्रम के योग विषेषज्ञ श्री यषवंत सिंह, श्री अषोक छाबड़ा तथा उनकी टीम के सदस्यांे को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। डा. पूनम त्यागी द्वारा उक्त योग कार्यक्रम में उपस्थित सहयोगियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। इस योग कार्यक्रम में समस्त अधिष्ठाता, निदेषक, षिक्षको, अधिकारियों विद्यार्थियों सहित अत्यधिक संख्या में प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
1 यूके आर एंड वी स्क्वाड्रन एनसीसी पंतनगर में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 : स्वयं और समाज के लिए योग
1 यूके आर एंड वी स्क्वाड्रन एनसीसी पंतनगर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया, जिसमें यूनिट के कर्मचारियों के साथ 92 कैडेटों ने भाग लिया। सत्र का संचालन कमांडिंग ऑफिसर कर्नल शोमिर भटनागर एवं एएनओ कैप्टन सुधीर ने किया। एक कैडेट के जीवन में योग के महत्व और उन तरीकों पर जोर दिया गया जिससे कैडेट स्वास्थ्य और पढ़ाई व खेल पर ध्यान केंद्रित करने के मामले में लाभान्वित हो सकते हैं।
सत्र को घोड़े पर योग के साथ एकीकृत किया गया था जिसमें पीआईटी और सीओवीएस के कैडेटों ने अपने शरीर और घोड़े के बीच सामंजस्य बनाने के कौशल का प्रदर्शन किया। सत्र के समापन पर कैडेटों ने योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने का संकल्प लिया।