घूसखोरी करते हुए कई अधिकारी अब तक रंगे हाथों गिरिफ्तार हो चुके हैं, और ये सिलसिला अभी भी जारी है। भ्रष्टाचार की जड़ें इतनी मजबूत हैं की उन्हें उखाड़ने के लिए भी काफी प्लानिंग करनी पड़ती है और सबूत जुटाने पड़ते हैं। इसी कड़ी में एक और अधिकारी रिश्वत लेते गिरिफ्तार हुआ है।
रुद्रपुर जिला मुख्यालय में तैनात जिला आबकारी अधिकारी अशोक मिश्रा को आज एक शराब कारोबारी से 70 हजार की रिश्वत लेते हुए विजिलेंस की टीम ने जिला आबकारी अधिकारी के कार्यालय से ही गिरफ्तार कर लिया। रुद्रपुर के जिला आबकारी कार्यालय में विजिलेंस की टीम गिरफ्तार जिला आबकारी अधिकारी से गहन पूछताछ कर रही है।
आपको बता दें कि अशोक मिश्रा इससे पूर्व में नैनीताल और हरिद्वार के जिला आबकारी अधिकारी के पद पर भी तैनात रह चुके हैं।