पंतनगर विश्वविद्यालय परिसर में कई स्थानों पर पानी भारी बारिश के चलते पानी का भराव हो गया, जिससे आम जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। पंतनगर परिसर के झा कालोनी, टा कालोनी, झा कालोनी से सटी इंद्रा कालौनी, फूलबाग आदि जगहों पर पानी भराव से लोग काफी परेशान रहे। वहीं सरकारी आवास में रह रहे लोगों के घरों में पानी टपकने की समस्या आम है, क्योंकि पंतनगर परिसर में बने आवास काफी पुराने हैं। साथ ही कई कार्यालयों के भवनों की छतों से पानी टपकने की समस्या देखी गयी।
वहीं आवासीय परिसर टीडीसी नगला कालोनी में भारी बारिश ने तांडव मचाया है। यहां पानी घरों में भर गया जिससे लोग काफी परेशान हैं। यहां हर वर्ष वर्षा के दौरान पानी भरने की समस्या होती है। क्योंकि यहां बने आवास रोड के मुकाबले काफी नीचे हैं।