(पंत विश्वविद्यालय) राज्यपाल ने तीन महत्वपूर्ण केंद्रों का किया लोकार्पण,


पंतनगर विष्वविद्यालय में आज तीन महत्वपूर्ण केंद्रों क्रमषः मधुवाटिका, गौरा देवी प्रशिक्षण केंद्र एवं देवकी नंदन अग्रवाल छात्र मनोरंजन केंद्र का लोकार्पण मुख्य अतिथि माननीय राज्यपाल, उत्तराखंड ले.ज. गुरमीत सिंह द्वारा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान एवं ऊधमसिंह सिंह नगर के जिलाधिकारी श्री नितिन भदौरिया एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में किया गया। तदोपरान्त रतन सिंह सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा विष्वविद्यालय के अधिकारियों, संकाय सदस्यों एवं विद्यार्थियों को संबोधित किया गया। इस अवसर पर विष्वविद्यालय के कृशि महाविद्यालय के 1960 बैच के छात्र डा. षाम सुन्दर गोयल विषिश्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे


अपने संबोधन के दौरान माननीय राज्यपाल ने कहा कि पंतनगर विश्वविद्यालय हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है और इन नए केंद्रों की स्थापना से छात्रों को षैक्षणिक ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक अनुभव भी मिलेगा। उनके द्वारा विष्वविद्यालय को इस वर्श क्यूएस वर्ल्ड रैंकिग में 209वां स्थान प्राप्त होने पर कुलपति एवं विष्वविद्यालय सभी संकाय सदस्यों, विद्यार्थियों एवं कर्मियों को बधाई दी गयी और उन्होंने कहा कि पिछले साल के 311वें रैंक के सापेक्ष 100 से भी अधिक पायदान ऊपर आना एक बहुत महत्वपूर्ण उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि गौरा देवी प्रशिक्षण केंद्र, मधुवाटिका, और देवकी नंदन अग्रवाल छात्र मनोरंजन केंद्र विश्वविद्यालय की समग्र विकास यात्रा में मील का पत्थर साबित होंगे। उन्होंने विशेष रूप से इस बात पर जोर दिया कि देवकी नंदन अग्रवाल छात्र मनोरंजन केंद्र छात्रों को षैक्षणिक और शोध कार्यों के साथ-साथ सौहार्दपूर्ण संवाद का भी अवसर प्रदान करेगा। उन्होंने डा. षाम गोयल द्वारा रू. एक करोड़ की धनरषि से अपने पिता के नाम छात्र मनोरंजन केन्द्र की स्थापना के लिए आभार व्यक्त करते हुए इस अनुकरणीय परिपाटी को विष्वविद्यालय के अन्य एल्युमिनाई द्वारा अपनाये जाने की अपेक्षा की। 


मधुवाटिका की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि यह केंद्र मधुमक्खी पालन और शहद उत्पादन के क्षेत्र में एक नई दिशा देगा, जिससे किसानों को लाभ मिलेगा और इस समय उत्तराखण्ड में षहद का उत्पादन तीन हजार मैट्रिक टन है जिसको बढ़ाकर साठ हजार मैट्रिक टन किये जाने के लक्ष्य को प्राप्त करने में भी सहयोग प्रदान करेगा। गौरा देवी प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की उपयोगिता पर प्रकाष डालते हुए उन्होंने कहा कि यह केंद्र महिलाओं को विभिन्न कौशलों में प्रशिक्षित कर आत्मनिर्भर बनाएगा और कहा कि विश्वविद्यालय ने हमेशा महिला सशक्तिकरण को प्राथमिकता दी है, और यह केंद्र महिलाओं के लिए स्वरोजगार और उद्यमिता के नए अवसर खोलेगा। साथ ही श्रीमती प्रीति भण्डारी द्वारा मषरूम और श्रीअन्न में मूल्य संवर्धन के द्वारा विष्वविद्यालय द्वारा आयोजित किये गये पिछले किसान मेले में लगभग रू. 10 लाख की आमदनी करने पर उनकी प्रसंषा की और अन्य महिलाओं को भी उद्यमिता अपनाकर आमदनी बढ़ाने के लिए सुझाव दिया।


कुलपति डा. मनमोहन सिंह चौहान ने महामहिम का स्वागत करते हुए कहा कि विष्वविद्यालय में तीन महत्वपूर्ण लोकार्पण मुख्य अतिथि द्वारा किये गये, जिनमें प्रथम लोकार्पण मधुवाटिका (हनी गार्डन) जिसके माध्यम से किसानों को मौन पालन से एक ओर जुड़ने का मौका मिलेगा वहीं दूसरी ओर प्रषिक्षण के माध्यम से ऐपी-टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा। दूसरे लोकार्पण गौरा देवी प्रषिक्षण केन्द्र के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को कृशि के क्षेत्र में प्रषिक्षण एवं नवाचार की जानकारी प्रदान की जायेगी। तीसरा लोकार्पण देवकी नन्दन अग्रवाल स्टूडेन्ट रिक्रिएषन सेंटर विद्यार्थियों को स्वयं की क्रियाकलापों को बेहतर बनाने में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि विष्वविद्यालय ने उत्पाद, तकनीकी  विकास, पेटेंट और प्रकाषन के क्षेत्र में अभूतपूर्व उपलब्धि प्राप्त की है और जिसे सभी के सहयोग से आगे भी प्राप्त किया जाता रहेगा।


विषिश्ट अतिथि डा. षाम सुन्दर गोयल ने छात्र मनोरंजन केन्द्र का माननीय राज्यपाल के कर-कमलांे से लोकार्पण किये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि उनका तीस वर्शों का सपना आज साकार हुआ है। उन्होंने कहा कि आज मै जो कुछ भी हूँ वे पन्तनगर विष्वविद्यालय के कारण ही हूँ। उन्होंने कहा कि मैं आषा करता हूं की इस केन्द्र को विद्यार्थी अपना समझेंगे और यहां आ कर आपसी ताल-मेल एवं विचारों के आदन-प्रदान में वृद्धि करेंगे। डा. गोयल द्वारा इस केन्द्र के लोकार्पण में विष्वविद्यालय के कुलपति, 1960 बैच के डा. एस.एन. मौर्य, डा. दीपा विनय, कुलसचिव एवं अन्य लोगों द्वारा दिये गये सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।


इस अवसर पर कुलपति एवं डा. षाम सुन्दर गोयल द्वारा गिफ्ट डीड पर संयुक्त रूप से हस्ताक्षर किया गया तथा विभिन्न प्रकाषनों का मुख्य अतिथि द्वारा विमोचन किया गया एवं दो कृशक महिलाओं को जय गोपाल सिंह कंेचुआ प्रदान किया गया। कार्यक्रम के अन्त में कुलसचिव डा. दीपा विनय द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
माननीय राज्यपाल द्वारा विष्वविद्यालय के सभी अधिश्ठाता एवं निदेषकों को इन्टरेक्षन मीटिंग के दौरान टीम भावना के साथ विष्वविद्यालय के उद्देष्यों को प्राप्त करने के लिए सुझाव दिया।

खबर को शेयर करें ...
  • Related Posts

    (दीजिए बधाई) पंत विश्वविद्यालय के विद्यार्थी का हुआ इस प्रतिष्ठित कंपनी में चयन

    पन्तनगर विश्वविद्यालय के सेवायोजन एवं परामर्ष निदेशालय द्वारा राजस्थान ग्रामीण…

    खबर को शेयर करें ...

    बेनी क्षेत्र में यहां हुआ बीज विधायन संयंत्र एवं भंडार गृह का शिलान्यास

    पन्तनगर विश्वविद्यालय फार्म के बेनी क्षेत्र पर मुख्य अतिथि कुलपति…

    खबर को शेयर करें ...

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    क्या ये आपने पढ़ा?

    (दीजिए बधाई) पंत विश्वविद्यालय के विद्यार्थी का हुआ इस प्रतिष्ठित कंपनी में चयन

    (दीजिए बधाई) पंत विश्वविद्यालय के विद्यार्थी का हुआ इस प्रतिष्ठित कंपनी में चयन

    बेनी क्षेत्र में यहां हुआ बीज विधायन संयंत्र एवं भंडार गृह का शिलान्यास

    बेनी क्षेत्र में यहां हुआ बीज विधायन संयंत्र एवं भंडार गृह का शिलान्यास

    विजय की ध्वनियाँः पंतनगर विश्वविद्यालय के वाद-विवाद कर्ताओं ने राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया

    विजय की ध्वनियाँः पंतनगर विश्वविद्यालय के वाद-विवाद कर्ताओं ने राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया

    उत्तराखंड में पहली जीपीएस आधारित खरपतवार एटलस पुस्तक प्रकाशित

    उत्तराखंड में पहली जीपीएस आधारित खरपतवार एटलस पुस्तक प्रकाशित