शाहजहाँपुर उ0प्र0 की रहने वाली महिला जो वर्तमान में देहरादून में रह रही थी, महिला द्वारा दिये गए प्रार्थना पत्र में बताया गया कि मैं अपनी पुत्री व मामी के साथ जनता एक्स0 से कोच S-1 सीट न0 79,80,15 से देहरादून के लिये यात्रा कर रही थी कि ट्रेन 04.05 AM पर रायवाला स्टेशन पहुँची वहाँ लगभग 40 मिनट रुकने के बाद जब चली तो एक लम्बा व पतला लड़का जो काली टी-शर्ट पहने था जिसकी छाती व कमर पर टी-शर्ट पर बाज पक्षी का चिन्ह छपा था व उम्र लगभग 24 वर्ष थी ।
जब ट्रेन धीमी चल रही थी तो खिड़की से इस लडके ने अचानक मेरे बैग को झपट लिया। मेरे द्वारा भी बैग को पकडा इस छीना झपटी में लडके ने कहा कि बैग छोड दो नहीं तो हाथ तोड दूँगा । मैने बैग छोड दिया।
इस सूचना को उच्चधिकारियों को बताया गया इस पर सरिता डोबाल,पुलिस अधीक्षक जीआरपी के आदेश पर व स्वप्निल मुयाल, पुलिस उपाधीक्षक जीआरपी के निर्देश पर थाना प्रभारी श्री त्रिवेन्द्र सिंह राणा के नेतृत्व में तत्काल टीम का गठन किया गया ।
टीम को वादिनी द्वारा उपलब्ध कराये गये विवरण व रेलवे स्टेशन रायवाला से CCTV कैमरे से स्पष्ट हुआ कि करीब 24 साल का यह लड़का जो काली टी-शर्ट पहने है , जिस पर बाज पक्षी छपा है को सुरागरसी पतारसी व मुखबिर की सूचना पर देहरादून के प्लेटफार्म न0 05 से समय 14.45 पर अभियुक्त को मय लूटे गये सामान सहित गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्त शाहिब पुत्र अनवर सैफी निवासी-गौजाजाली निकट हिमालयन स्कूल वार्ड न0-59 थाना वनभूलपुरा, हल्द्वानी, जिला- नैनीताल है।
इसके पास से मोबाइल फोन (एंड्रॉयड ) इनफिनैक्स कम्पनी मय चार्जर, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, 1300 रु0, ट्रेन टिकट व घर की चाबी बरामद हुआ है।
पुलिस टीम
1-म0उ0नि0 प्रवीना सिदोला थाना जी0आर0पी0 देहरादून ।
2-हे0कानि0 सुरेश मीणा थाना जी0आर0पी0 देहरादून।
3-कानि0 प्रवीन नेगी थाना जी0आर0पी0 देहरादून ।