(खुशखबरी) लालकुआं -हावड़ा- लालकुआं ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन, जानिए पूरी जानकारी


रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 05060/05059 लालकुआं-हावड़ा-लालकुआं ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन लालकुआं से 25 अप्रैल से 27 जून, 2024 तक प्रत्येक वृहस्पतिवार को तथा हावड़ा से 27 अप्रैल
से 29 जून, 2024 तक प्रत्येक शनिवार को 10 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।


05060 लालकुआं-हावड़ा ग्रीष्मकालीन विषेष गाड़ी लालकुआं से 14.00 बजे प्रस्थान कर किच्छा
से 14.30 बजे, भोजीपुरा से 15.55 बजे, पीलीभीत से 16.23 बजे, पूरनपुर से 17.25 बजे, मैलानी से
18.30 बजे, गोला गोकरननाथ से 18.55 बजे, लखीमपुर से 19.42 बजे, सीतापुर से 21.35 बजे, बुढ़वल से22.05 बजे, गोंडा से 23.25 बजे, दूसरे दिन बस्ती से 00.55 बजे, खलीलाबाद से 01.35 बजे, गोरखपुर से02.15 बजे, कप्तानगंज से 03.02 बजे, पडरौना से 04.02 बजे, तमकुही रोड से 04.52 बजे, थावे 05.50
बजे, सीवान से 06.55 बजे, छपरा से 07.45 बजे, हाजीपुर से 09.15 बजे, मुजफ्फरपुर से 10.10 बजे,
समस्तीपुर से 11.17 बजे, बरौनी जं. 12.35 बजे, किऊल से 14.37 बजे, जसीडीह से 15.32 बजे,
आसनसोल से 17.05 बजे, दुर्गापुर से 17.37 बजे, बर्द्धवान से 18.52 बजे तथा बण्डेल से 20.02 बजे
छूटकर हावड़ा 21.30 बजे पहुँचेगी।


05059 हावड़ा-लालकुआं ग्रीष्मकालीन विषेष गाड़ी 27 अप्रैल से 29 जून, 2024 तक हावड़ा से
23.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन बण्डेल से 00.32 बजे, बर्द्धमान से 01.47 बजे, दुर्गापुर से 02.39
बजे, आसनसोल से 03.35 बजे, जसीडीह से 05.07 बजे, किऊल से 06.50 बजे, बरौनी जं. से 10.00 बजे,
समस्तीपुर से 11.45 बजे, मुजफ्फरपुर से 13.10 बजे, हाजीपुर से 14.23 बजे, छपरा से 16.50 बजे,
सीवान से 17.45 बजे, थावे से 18.45 बजे, तमकुही रोड ये 19.22 बजे, पडरौना से 20.02 बजे,
कप्तानगंज से 21.15 बजे, गोरखपुर से 22.20 बजे, खलीलाबाद से 22.57 बजे, बस्ती से 23.30 बजे,
तीसरे दिन गोंडा से 00.55 बजे, बुढ़वल से 01.37 बजे, सीतापुर से 03.45 बजे, लखीमपुर से 06.15 बजे,
गोला गोकरननाथ 07.25 बजे, मैलानी से 09.10 बजे, पूरनपुर से 09.50 बजे, पीलीभीत से 11.00 बजे,
भोजीपुरा से 12.05 बजे, तथा किच्छा से 12.45 बजे छूटकर लालकुआं 13.55 बजे पहुँचेगी


इस गाडी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, एल.एस.एल.आर.डी का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी
के 03, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय इकोनामी श्रेणी के 05, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के
01 तथा वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 18 एल.एच.बी. कोच लगाये जायेंगे।

खबर को शेयर करें ...
  • Related Posts

    (किसान मेला) कुलपति द्वारा किसानों को वितरित किये गए पावर टिलर

    अखिल भारतीय मक्का अनुसंधान परियोजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति उप…

    खबर को शेयर करें ...

    (किसान मेला) जिलाधिकारी ऊधमसिंह नगर करेंगे 117वें किसान मेले का समापन

    निदेषक प्रसार षिक्षा डा. जितेन्द्र क्वात्रा ने बताया कि मेले…

    खबर को शेयर करें ...

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    क्या ये आपने पढ़ा?

    (किसान मेला) कुलपति द्वारा किसानों को वितरित किये गए पावर टिलर

    (किसान मेला) कुलपति द्वारा किसानों को वितरित किये गए पावर टिलर

    (किसान मेला) जिलाधिकारी ऊधमसिंह नगर करेंगे 117वें किसान मेले का समापन

    (किसान मेला) जिलाधिकारी ऊधमसिंह नगर करेंगे 117वें किसान मेले का समापन

    (पंतनगर किसान मेला ) जैनुल की दुधारू भैस रहीं सर्वोत्तम पशु

    (पंतनगर किसान मेला ) जैनुल की दुधारू भैस रहीं सर्वोत्तम पशु

    पंतनगर किसान मेले में एक लाख रूपये से ऊपर में बिकी साहीवाल बछिया

    पंतनगर किसान मेले में एक लाख रूपये से ऊपर में बिकी साहीवाल बछिया