ग्रीष्मकालीन सुविधा को बढ़ाते हुए छपरा से लालकुआं तक एक फेरे के लिए विशेष ट्रेन चलाने का फैसला लिया है जो 20 अप्रैल को एक फेरे के लिए छपरा रेलवे स्टेशन से चलेगी ट्रेन संख्या 05119 से सुबह 10:00 बजे शनिवार को प्रारंभ होगी तथा दिन में 4:10 पर गोरखपुर से छूटकर रात्रि 9:00 बजे लखनऊ तथा रात्रि में 1:30 पर बरेली जंक्शन 2:10 पर इज्जत नगर तथा रात्रि में 2:40 पर भोजीपुरा. बहेड़ी किच्छा पंतनगर होते हुए रविवार को सुबह 5:10 पर लालकुआं पहुंचेगी।
हाईस्कूल टॉपर रहे 157 छात्र–छात्राओं को भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण यात्रा पर हरी झंडी दिखाकर सीएम धामी ने किया रवाना किया
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज शिक्षा निदेशालय, देहरादून में…