ऑपरेशन क्रैकडाउन अभियान के अंतर्गत लोहाघाट क्षेत्र सें 1.362 किलोग्राम चरस के साथ 1 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया है।
थाना लोहाघाट क्षेत्रान्तर्गत थाना लोहाघाट पुलिस तथा ए0एन0टी0एफ0 टीम कुमांऊ रेन्ज की संयुक्त कार्यवाही में ग्राम मनार से अभियुक्त मुकेश चन्द्र पुत्र कृष्णानन्द , निवासी गणकोट, कोतवाली चम्पावत, उम्र 43 वर्ष को 1.362 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया ।
पुछताछ का विवरण-
अभियुक्तगण उपरोक्त द्वारा पुछताछ मे बताया कि उसके द्वारा यह चरस अपने घर में स्वयं तैयार कर मैदानी क्षेत्रो में ऊंचे दामों में बेचने हेतु ले जा रहा था ।
नाम/पता अभियुक्तगण-
1- मुकेश चन्द्र पुत्र कृष्णानन्द, निवासी गणकोट, कोतवाली चम्पावत, उम्र 43 वर्ष को 1.362 किलोग्राम चरस
पूर्व में जारी आदेश में हुआ संशोधन, अब नई दिल्ली स्थित नवनिर्मित उत्तराखण्ड निवास में आमजन भी ठहर सकेंगे।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर राज्य सम्पत्ति…