आज गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डबरानी के पास पहाडी में आग लगने के कारण चट्टान गिरने के कारण कुछ लोगों के दबने/चोटिल होने की सूचना प्राप्त हुयी, सूचना पर पुलिस, SDRF, NDRF की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य में जुटी है, अभी तक 1 मृतक, 5 घायलों का रेस्क्यू किया जा चुका है, घायलों को उपचार हेतु हर्षिल भेज दिया गया है, पहाडी से अभी भी पत्थर गिर रहे हैं, रेक्स्यू कार्य जारी है।
बताया जाता है कि इस घटना में एक निजी बोलेरो वाहन ,एक बाइक , एक मारुति 800 वाहन, तथा बीआर ओ का एक ट्रक, एक जेसीबी मशीन ,एक पानी का टैंकर क्षतिग्रस्त हुआ है तथा पांच व्यक्ति घायल हुए हैं जिन्हें उपचार हेतु सीएससी हर्षिल ले जाया गया है तथा एक की मृत्यु घटनास्थल पर ही होने की जानकारी आ रही है बताया जाता है कि उक्त स्थान पर अभी लगातार पत्थर गिर रहे हैं दोनों ओर से ट्रैफिक सुरक्षित स्थानों पर रोका गया है।
गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर उक्त स्थान दोनों ओर से यातायात को सुरक्षित स्थान पर रोक दिया गया है, गंगोत्री और हर्षिल के बीच करीब 500 वाहन रुके हुये हैं, मार्ग से बोल्डर को हटाने का कार्य किया जा रहा है, मार्ग पूर्णतः सुरक्षित होने के उपरांत ही वाहनों को छोडा जायेगा।