आज यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर समय करीब 10:00 बजे सिलक्यारा के पास एक यात्रा वाहन UK08PA 1482 (बस) अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गयी, वाहन में कर्नाटक के करीब 40 तीर्थयात्री सवार थे, वाहन यमुनोत्री से गंगोत्री की ओर आ रहा था,
मौके पर पुलिस, NHIDCL की टीम द्वारा स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी तीर्थयत्रियों को बस से बाहर निकाला गया, सभी तीर्थयात्री सुरक्षित हैं, कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आई है, जिन्हें उपचार हेतु एम्बुलेंस के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ब्रह्मखाल भेजा गया है।