जनपद चंपावत में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 अंतर्गत विधानसभा लोहाघाट अंतर्गत बर्दाखान- बिसराडी- आली मोटर मार्ग में डामरीकरण एवं सुदृडीकरण के कार्य की मांग तथा क्वारखोली- पम्दा मोटर मार्ग सुधारीकरण एवं डामरीकरण के साथ ही बर्दाखान आली से धरगड़ी तक मोटर मार्ग के निर्माण को लेकर ग्रामीणों द्वारा चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी गई थी।
चुनाव बहिष्कार की सूचना पर जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत पांडे द्वारा स्वयं पहल करते हुए ग्रामीणों के साथ बैठक व वार्ता कर उन्हें मतदान हेतु जागरूक व प्रेरित किया किया गया और ग्रामीण मतदान हेतु सहमत हुए।
इसी के अंतर्गत शुक्रवार को उक्त क्षेत्र के ग्रामीण जिनके द्वारा क्षेत्र में विभिन्न समस्याओं मुख्य रूप से सड़क सुविधा की मांग करते हुए लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदान न करने की घोषणा की गई थी। ग्रामीणों के साथ जिला कार्यालय सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी चंपावत नवनीत पाण्डे द्वारा बैठक करते हुए उनकी समस्याएं सुनने के साथ ही समस्या के समाधान हेतु पूर्व में की गई कार्यवाही से अवगत कराया गया।
ग्रामीणों द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा की गई पहल को सकारात्मक रूप से लेते हुए चुनाव बहिष्कार की घोषणा को वापस लेते हुए पूर्ण आश्वस्त किया कि वह लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में अपने मताधिकार का अवश्य ही उपयोग करेंगे। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि किसी भी समस्या का समाधान चुनाव बहिष्कार नहीं है। अपने वोट की ताकत को पहचाने और मतदान अवश्य करें और लोकतंत्र में अपनी मजबूत भागीदारी सुनिश्चित करें। इस संबंध में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग ने इस संबंध में की जा रही कार्रवाई के बारे में अवगत कराया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित क्षेत्रवासियों से कहा कि आगामी 19 अप्रैल को होने वाले निर्वाचन में वह स्वयं भी तथा गांव में जाकर अन्य ग्रामीणों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें और मजबूत लोकतंत्र बनाने में भागीदार बने।
बैठक में सभी ग्रामीणों द्वारा सकारात्मकता दिखाते हुए लोकसभा निर्वाचन में मतदान किए जाने हेतु आश्वस्त किया
बैठक में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग मोहन सिंह पलडिया, खंड विकास अधिकारी लोहाघाट अशोक कुमार वर्मा, अवर अभियंता लोक निर्माण विभाग राजेंद्र गिरी ग्राम प्रधान बिसराडी निर्मल नाथ सहित नंदा वल्लभ बघौली, पुष्कर सिंह, बहादुर राम, कल्याण राम आदि उपस्थित रहे।