उत्तराखण्ड सीड्स एण्ड टी0डी0सी0 द्वारा किसानो को उच्चकोटि के बीज उपलब्ध कराने के उददेश्य से निगम द्वारा असंसाधित गेहूॅ बीजो का निगम के हल्दी, नगला, खटीमा, धनौरी (हरिद्वार) आदि संयंत्रो एवं निगम परियोजना कार्यालय, कोटाबाग, देहरादून इत्यादि स्थानो पर अन्तःग्रहण का कार्य प्रारम्भ कर दिया है।
निगम द्वारा कृषको को असंसाधित बीज अन्तःग्रहण (इन्टेक) कराने की पूर्व की भॉति सुविधा प्रदान की गयी है।
निगम द्वारा इस वर्ष एच0डी0 2967, एच0डी0 3086, उन्नत पी0बी0डब्लू0 343, डी0बी0डब्लू0 303, पी0बी0डब्लू0 1 जेड एन, उन्नत पी0बी0डब्लू0 550, डी0बी0डब्लू0 222, डी0बी0डब्लू0 327, एच0डी0 3271 एवं पर्वतीय प्रजाति वीएल 967, वीएल 953, वीएल 3004 आदि प्रजातियॉे का अन्तःग्रहण का कार्य किया जा रहा है।
निगम द्वारा इस वर्ष गेहूॅ बीज का अन्तःग्रहण का लक्ष्य लगभग 1.00 लाख कुन्तल निर्धारित किया गया है। निगम द्वारा बीज उत्पादको को गेहूॅ बीज का अग्रिम भुगतान रू0 2330.00 प्रति कुन्तल एवं एकमुश्त रू0 2555.00 प्रति कुन्तल से भुगतान प्रदाय किया जा रहा है तथा भुगतान की त्वरित व्यवस्था की गई है।