गर्मी के प्रकोप से मनुष्य तो परेशान रहता ही है साथ ही पशु-पक्षी भी इस गर्मी की मार को झेलते हैं। अन्तर सिर्फ यही है कि मनुष्यों ने गर्मी के प्रकोप से बचने के कई तरह के उपाय ईजाद कर लिये हैं लेकिन जानवरों को इससे बचने के लिए कहीं न कहीं किसी छाया की चाह रहती है।
इसीलिए अक्सर देखा जाता है कि धूप, गर्मी या बारिश से बचने के लिए जानवर खड़ी गाड़ियों के नीचे बैठ जाते हैं। ये मासूम नहीं जानते कि ऐसा करना जानलेवा है।
वाहन को स्टार्ट करने से पहले वाहन के नीचे अच्छी तरह चैक कर लें, आपकी सतर्कता किसी बेजुबान की जान बचा सकती है।