सत्र 2023-24 की पंतनगर विश्वविद्यालय अन्र्त छात्रावास कबड्डी (पुरूष) प्रतियोगिता का आयोजन 8 से 10 मई 2024 तक विष्वविद्यालय के स्टीवेन्सन स्टेडियम में किया गया।
उक्त प्रतियोगिता में कुल 6 छात्रावासों की टीमों ने प्रतिभाग किया। सेमीफाइनल में षिवालिक भवन ने नेहरू भवन को एवं पटेल भवन ने चित्तरंजन भवन प्रथम को पराजित कर फाइनल में प्रवेष किया। इस प्रतियोगिता का फाइनल 10 मई, 2024 को पटेल भवन एवं षिवालिक भवन के मध्य खेला गया।
पटेल भवन ने षिवालिक भवन को 41-28 से पराजित कर उक्त प्रतियोगिता जीती। पटेल भवन के भावेष सिंह बानी को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया।
प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा. बृजेष सिंह द्वारा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया तथा अपने आर्षीवचनों से उनका मनोबल बढ़ाया। इस प्रतियोगिता का आयोजन डा. जी.एस. बोहरा, कबड्डी के स्टाफ काउन्सलर डा. एस.के. मौर्या एवं षारीरिक षिक्षा अनुभाग के कर्मचारियों ने सफलतापूर्वक किया।