पुलिस की सतर्क निगाहों के चलते नशीले इंजेक्शन की खेप पहुंचाने का प्लान फेल हो गया।
कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के सशक्त निर्देशन में नशा माफियों के खिलाफ हरिद्वार पुलिस का एक्शन तस्करी कर महल खड़ा करने के सपने देख रहे नशा तस्करों की नींद का दुश्मन बना हुआ है।
सकुशल लोकसभा मतदान सम्पन्न कराने के बाद भी सक्रियता से काम कर रही हरिद्वार पुलिस की थाना कलियर पुलिस टीम ने बीते रोज थाना क्षेत्रान्तर्गत मेवडपुल के पास से एक तस्कर के कब्जे से 500 नशीले इंजेक्शन बरामद किया।
ड्रग्स इंस्पेक्टर द्वारा पुष्टि किए जाने पर कथित नशा तस्कर के खिलाफ N.D.P.S. Act के तहत मुकदमा दर्ज कर नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
नशा तस्करी का आरोपित- मोहम्मद हामिद पुत्र मोहम्मद इकराम निवासी सिविल लाइन मुजफ्फरनगर उ0प्र0