[tta_listen_btn]
हरिद्वार पुलिस ने अपराधियों की नींद उड़कर रख दी है। लगभग प्रत्येक दिन पुलिस बड़ी संख्या में गुंडा प्रवृत्ति के लोगों को जिलाबदर कर रही है।
कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के तीखे तेवरों से भरी गर्मी में पैदल जनपद की सीमा पार कर रहे अपराधियों के हलक सूख गए हैं। उनके दिल और दिमाग में अब पुलिस का खौफ है। अब वे कह रहे हैं– “अब वापस अपराध की दुनिया में नहीं रखेंगे कदम”।
कप्तान के आदेश पर हरिद्वार पुलिस मात्र कुछ ही दिनों में 50 से अधिक गुंडा प्रवृत्ति के आदतन अपराधियों को जिलाबदर कर चुकी है।
आज जिलाबदर किए गए गुंडा तत्वों का विवरण-
कोतवाली ज्वालापुर-
1-देवांग पुत्र महेंद्र निवासी कड़च्छ ज्वालापुर
2-अनीस कुरैशी पुत्र महमूद कुरैशी निवासी कस्साबान ज्वालापुर
3-अंकित पुत्र धर्मपाल निवासी विष्णु लोक कॉलोनी रानीपुर
4-रिंकू शर्मा पुत्र पप्पू शर्मा निवासी राजीव नगर कॉलोनी ज्वालापुर
5-आशु शाह पुत्र पप्पू शाह निवासी डोंगरीला बस्ती रानीपुर
6-सत्येंद्र पुत्र गजे सिंह निवासी बाल्मीकि बस्ती ज्वालापुर
थाना बहादराबाद-
1- सुशील कश्यप पुत्र कालूराम निवासी दौलतपुर बहादराबाद
थाना कनखल-
1- अजय पुत्र रविन्द्र कुमार निवासी पीठ पुलिया जगजीतपुर कनखल
2- नितिन कुमार पुत्र मनीष कुमार निवासी पीठ पुलिया जगजीतपुर कनखल
3- गुलाब उर्फ चांद पुत्र चांदमल निवासी रविदास मोहल्ला जगजीतपुर कनखल
थाना सिडकुल-
1- रहीम पुत्र शहजाद निवासी मस्जिद के पास रोशनाबाद सिडकुल
2- रोहित कुमार पुत्र रामस्वरूप निवासी हेतमपुर सिडकुल