पुलिस, SDRF, फायर यूनिट, SSB एवं राजस्व विभाग की टीम द्वारा रेस्क्यू कर ऑपरेटर के शव को मलबे से निकाला बाहर।
आज दिनांक- 27.05.2024 को कोतवाली धारचूला पुलिस को सूचना मिली कि, तवाघाट से 02 किमी0 पहले पहाड़ी से गिरे बोल्डरों की चपेट में एक एक्सकैवेटर मशीन आ गई है, जिसमें ऑपरेटर की मलबे में दबकर मौके पर ही मौत हो गई है।
उक्त सूचना पर कोतवाली धारचूला पुलिस, एस0डी0आर0एफ0 पानागढ़, फायर यूनिट धारचूला की टीमें तुरन्त मौके पर पहुंची। पुलिस, एस0डी0आर0एफ0, फायर यूनिट, SSB व प्रशासन की टीम द्वारा संयुक्त रुप से रेस्क्यू करते हुए ऑपरेटर के शव को मलबे से बाहर निकाला गया। मृतक के शव को पंचायतनामा की कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भेजा गया।
मृतक का विवरण:-
1.श्याम लाल पुत्र हंसराज, निवासी- सालवा तहसील सलवान चम्बा, हिमांचल प्रदेश, उम्र- 28 वर्ष।