29 मई को वादी ने थाना रायपुर पर लिखित शिकायत दर्ज करायी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके घर के आलमारी के लॉकर को तोड़कर उसमें रखे लगभग 8,00,000 (आठ लाख) रू/- के कीमती सोने चांदी के आभूषणों को चोरी कर लिया है,
जांच के दौरान प्रकाश में आया कि वादी के घर में एक महिला प्रीति काम करती है जिसका पति कुलदीप वर्तमान में दिल्ली में रहता है । जिससे पूछताछ करने पर उसके द्वारा कोई भी संतोषजनक जबाब नहीं दिया गया तथा अपने पति का काफी समय से दिल्ली में होना बताया गया।
लगातार पूछताछ करने पर पुलिस टीम द्वारा नौकरानी के मोबाईल को अच्छे से चैक करने पर पाया गया कि उसके द्वारा घटना से पूर्व अपने पति को व्हाटसप काल की गयी थी ।
सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने पति के साथ घटना अंजाम देना स्वीकार किया गया। महिला से उसके पति के विषय में अन्य जानकारी प्राप्त कर दिल्ली में दबिश देकर महिला के पति को गिरफ्तार किया गया। जिससे चोरी किये गये शत प्रतिशत आभूषणों को बरामद किया गया।
6 मिनट के अन्दर चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हुआ था नौकरानी का पति, घटना के दौरान नौकरानी विडियो कॉल पर दे रही थी घर की पूरी जानकारी ।