बीते 25 अप्रैल को ग्राम छिनका के पास पुलिस को एक व्यक्ति का अधजला शव बरामद हुआ था जिसके चेहरे व गर्दन पर कीडे पडे हुए थे तथा जिसके दोनों पैर जले हुए थे। उक्त शव की पहचान रघुवीर सिंह पुत्र स्व मोहन सिंह निवासी ग्राम ढुंगरी बिजारकोट थाना व जनपद चमोली के रूप में हुई थी।
मृतक के परिजनों द्वारा मृतक रघुवीर की हत्या की आशंका जताई गई तथा कोतवाली चमोली पर एक तहरीर दी गई। उक्त तहरीर के आधार पर दि0 28/04/24 को कोतवाली चमोली पर मु0अ0स0 18/24 धारा 302,201 भादवि बनाम सन्दीप रावत पंजीकृत होकर विवेचना व0उ0नि0 दिनेश सिंह पंवार के सुपुर्द हुई।
उक्त प्रकरण पर तत्काल संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार द्वारा संबंधित को निर्देशित किया गया। उक्त अभियोग के अनावरण हेतु पुलिस टीम गठित की गई जिनके द्वारा उक्त अभियोग का अनावरण करते हुए नामजद अभियुक्त सन्दीप रावत पुत्र अवतार सिंह रावत निवासी ग्राम छिनका थाना व जनपद चमोली उम्र 24 वर्ष को बेल्ट जिससे मृतक का गला घोंटा व लाइटर जिससे मृतक को जलाया गया, बरामद करते हुए साक्ष्यों के आधार पर दिनांक 28/04/24 को गिरफ्तार करते हुए मात्र 03 घण्टों में क़त्ल का पर्दाफाश किया गया ।
पुलिस टीम में व0उ0नि0 दिनेश सिंह पंवार, उ0नि0प्रशिक्षु जय सिंह राणा, हे0का0 गोपाल सिंह एवं का0 बनबीर शामिल थे।