जिलाधिकारी/प्रबंध निदेशक टीडीसी उदयराज सिंह की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कार्यालय सभागार में रबी फसल के अन्तर्गत उत्पादित गेहूं बीज खरीद दरें उपसमिति द्वारा तय की गयी। उपसमिति द्वारा गेहूं बीज खरीद दर रू 2330 प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया।
समिति द्वारा गेहूं की उपज तथा दरों के सम्बंध में विभिन्न राज्यों के बीज निगमों एवं विभिन्न मण्डी समितियों से प्रचलित बाजार भाव संकलित कर उनके सापेक्ष मूल्य निर्धारित किया गया। बैठक में तय किया गया कि टीडीसी रू 2330 प्रति क्विंटल के आधार पर 1 लाख क्विंटल गेहूं बीज के लिए खरीदेगा।
बैठक में उपनिदेशक मण्डी निर्मला बिष्ट, मुख्य कृषि अधिकारी डॉ0 ए.के. वर्मा, निदेशक मण्डल में डॉ0 अजीत सिंह नैन, डॉ0 जयंत सिंह, अंकुर पपनेजा, हरभजन सिंह, प्रीत कुमार, हरमंदर सिंह सिद्धू, डॉ0 दीपक पाण्डे, अनिसुल रहमान, रोहन सांगुड़ी, दिगम्बर प्रसाद, जी.सी. तिवारी, डॉ0 रजनीश कुमार सिंह मौजूद थे।